/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jagdalpur-News.webp)
Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। परपा थाना (Parpa Police Station) क्षेत्र में स्थित एक पुरानी पत्थर खदान (Stone Quarry) के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। यह हादसा हजारी गुड़ा गांव (Hajari Guda Village) के नजदीक हुआ।
खेलते-खेलते पहुंचे खदान तक, हादसे का शिकार हुए मासूम
[caption id="" align="alignnone" width="1156"]
इसी गड्ढे में गिरने से दोनों की मौत हुई है।[/caption]
मृत बच्चों की पहचान संदीप नाग (Sandeep Nag), उम्र 5 साल और जयश्री (Jayashree), उम्र 6 साल के रूप में हुई है। दोनों बच्चे आपस में दोस्त थे और हजारी गुड़ा गांव के रहने वाले थे। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों खेलते-खेलते खदान के पास पहुंच गए और वहीं पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गए।
स्थानीय लोगों और SDRF की मुस्तैदी से निकाले गए शव
जैसे ही गांव वालों को बच्चों के डूबने की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस (Police) और एसडीआरएफ (SDRF) को सूचित किया। मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने ग्रामीणों की मदद से गहरे गड्ढे से दोनों के शव बाहर निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज (Medical College) भेजा गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
इस दर्दनाक हादसे के बाद परपा थाना पुलिस (Parpa Police) ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह जांच का विषय है कि इतने गहरे और खतरनाक खदान को खुला क्यों छोड़ा गया, जिससे बच्चों की जान चली गई।
ग्रामीणों में गुस्सा, सुरक्षा उपायों की मांग
इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।
यह भी पढ़ें: नारायणपुर में पॉलिथीन में पैक गौ मांस बरामद: तीन आरोपी पकड़े गए, गुपचुप तरीके से चल रही थी अवैध गतिविधि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us