जगदलपुर में दो आदिवासियों की हत्‍या: नक्‍सलियों ने कुल्‍हाड़ी से हमलाकर उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का था शक

Chhattisgarh Jagdalpur Adivasi Murder Case; जगदलपुर: नक्सलियों ने की 2 आदिवासियों की हत्याकुल्हाड़ी से मारकर आदिवासियों की हत्या

Jagdalpur Adivasi Murder

Jagdalpur Adivasi Murder

Jagdalpur Adivasi Murder: छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर इलाके में नक्‍सलियों ने फिर से कायराना हरकत की है। माओवादियों ने दो निर्दोष आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया है। नक्‍सलियों का आरोप है कि ये दोनों आदिवासी पुलिस की मुखबिरी कर रहे थे। पुलिस मुखबिरी का शक होने पर नक्‍सलियों ने दोनों आदिवासियों पर कुल्‍हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1859816633193374036

जानकारी के अनुसार तेलंगाना के मुलुगु जिले के वाजेड़ू मंडल में नक्‍सलियों (Jagdalpur Adivasi Murder) ने उइका रमेश पेरुरू पंचायत सचिव व उइका अर्जुन भी पेरुरु गांव निवासी था। जिनकी नक्‍सलियों ने हत्‍या कर दी। हत्‍या करने के बाद वाजेड़ु वेंकटापुरम संगठन ने प्रेस नोट फेंका है। साथ ही ग्रामीणों को भी चेतावनी दी है कि पुलिस से मुखबिरी की तो उनका भी आगे ऐसा ही हाल होगा।

जन अदालत में ग्रामीण की हत्‍या

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में जवानों के लगातार एक्शन से नक्सली बौखलाए हुए हैं। ऐसे में वे अब निर्दोश ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं। बीजापुर में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में युवक माड़वी दुलारु की बेरहमी से हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर

नक्‍सलियों ने अपहरण कर की ग्रामीण की हत्‍या

बीजापुर। CG Naxalite News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article