रायपुर। Swachh Survekshan-2023 में छत्तीसगढ़ को देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है। प्रदेश के 5 नगरीय निकाय जिनमें रायपुर, पाटन, कुम्हारी, महासमुंद और आरंग शामिल हैं को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिले हैं। गुरुवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने (Swachh Survekshan-2023) सीएम विष्णुदेव साय को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव भी शामिल हुए।
दो शहरों को फाइव स्टार रेटिंग
स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan-2023) के परिणामों के मुताबिक गारबेज फ्री सिटी के अंतर्गत प्रदेश के दो शहरों को फाइव स्टार रेटिंग, 23 शहरों को थ्री स्टार रेटिंग और 47 शहरों को सिंगल स्टार रेटिंग मिली है। राज्य में ओडीफ प्लस प्लस वाले 164, ओडीफ प्लस वाला 1 और ओडीएफ वाले 3 शहर हैं। प्रदेश के एक नगरीय निकाय को वाटर प्लस का दर्जा मिला है।
महासमुंद नगर पालिका स्वच्छ शहर का पुरस्कार
महासमुंद नगर पालिका को पूर्वी जोन में 50 हजार से एक लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में (Swachh Survekshan-2023) सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है। देश के पूर्वी जोन में कुम्हारी नगर पालिका को 25 हजार से 50 हजार तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में और आरंग नगर पालिका को 15 हजार से 25 हजार तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है।
पाटन को मिला अवॉर्ड
पाटन नगर पंचायत को 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देश के दूसरे सर्वाधिक स्वच्छ शहर का लिए अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त पाटन को गारबेज फ्री सिटी में फाइव स्टार रैंकिंग मिली। सर्वे में रायपुर नगर निगम को 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया। गारबेज फ्री सिटी में रायपुर को फाइव स्टार रेंटिंग प्राप्त हुई है।
क्लीन सिटी शुरू ने दिलाया अवॉर्ड
राज्य में स्वच्छता के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार स्वच्छता दीदियों के माध्यम से मिशन क्लीन सिटी शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी छत्तीसगढ़ राज्य को इंदौर में पुरस्कृत कर चुके हैं।
शहरी कार्य मंत्रालय ने कराता है आयोजन
भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय हर साल देश के सभी शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है।
राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है। मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस. और सूडा के अधिकारियों सहित संबंधित नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समन्वयक तथा स्वच्छता दीदियां भी नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में शामिल हुईं।
ये भी पढ़ें:
Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.1, देर तक कांपी धरती
Paush Amavasya 2024: पौष अमावस्या आज, ये उपाय दिलाएंगे पितृदोष से मुक्ति!