CG IFS Transfer: 13 वन अफसरों के तबादले, मनिगावसन रायपुर के सीसीएफ बने, चंदेले को कांकेर का जिम्मा, देखें पूरी लिस्ट

CG IFS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IFS अधिकारियों की नई तैनाती और प्रभार बदलाव। रायपुर के सीसीएफ के रूप में मनिगावसन की नियुक्ति। देखें लिस्ट

CG IFS Transfer 2025

CG IFS Transfer 2025

CG IFS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ के वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वन मंत्रालय ने 13 भारतीय वन सेवा (IFS) अफसरों की पोस्टिंग और प्रभार में बदलाव किया है।

वन विभाग के अवर सचिव डी.आर. चंद्रवंशी की ओर से जारी सूची में 13 सीनियर अफसरों के नाम शामिल हैं। इस फेरबदल में कई मुख्य वन संरक्षकों (CCF) और वन संरक्षकों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। रायपुर के CCF के रूप में मनिगावसन को नियुक्त किया गया है, जो अब राज्य के वन्य क्षेत्रों की समग्र निगरानी और संरक्षण कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

देखें पूरी लिस्ट...

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article