Chhattisgarh Heatwave: बिलासपुर संभाग में शुक्रवार को हीट वेव की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई. जहां ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले एक मजदूर और गोबर थापते हुए एक महिला की भीषण गर्मी के चलते मौत हो गई.
एमपी के रहने वाले फेंकूराम की हुई मौत
ट्रांसपोर्ट कर्मी फेंकूराम उरांव कोरबा में रहकर डीसी रोड लाइंस नामक ठेका कंपनी में काम करता था. जो एमपी के अनूपपुर का रहने वाला था. बताया गया कि फेकूराम काम करने के बाद अपने साथियों के साथ घर में जाकर खाना खाने के लिए बैठा ही था तभी बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसे इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गोबर थापने के दौरान महिला की मौत
वहीं बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के उच्चभट्ठी गांव में एक महिला की मौत हो गई. जहां 27 साल की शैल कुमार सूर्यवंशी झाडू-पोंछा लगाने का काम करती थी. बताया गया कि शैलकुमारी अपने कोठार में गोबर थापने का काम कर रही थी. तभी गर्मी में बेहोश होकर गिर गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से शैलकुमारी को सिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सिम्स के डॉक्टरों ने महिला के परिजनों को बताया कि युवती की लू लगने के चलते मौत हुई है. महिला के शव का पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया है.
प्रदेश में रुक नहीं रहा मौतों का सिलसिला
बता दें कि प्रदेश में इससे पहले चार लोगों की भीषण गर्मी के चलते मौत हो चुकी है. गुरुवार को ही बिलासपुर में एक बुजुर्ग महिला ने गर्मी से दम तोड़ा था. तो वहीं रायपुर, सिमगा और दुर्ग में भी गर्मी के चलते मौत हो गई थी.
रायपुर में यातायात पुलिस के कर्मचारी की हुई मौत
इसस पहले रायपुर में ड्यूटी करने जा रहे यातायात पुलिस के एक कर्मचारी की भी गर्मी (Chhattisgarh Heatwave) के चलते मौत हो गई थी. मृतक आरक्षक भागीरथी कंवर को भीषण गर्मी की वजह से हार्ट अटैक आया था. जिससे उसकी जान चली गई. भागीरथी राजधानी के भनपूरी यातायात थाना में पदस्थ था.
तो वहीं सिमगा के गांव ठेकुना में एक वृद्ध महिला की लाश मिली थी. रायपुर-बिलासपुर हाईवे के किनारे से उसकी लाश बरामद हुई थी. भीषण गर्मी (Chhattisgarh Heatwave) की तपिश की वजह से महिला की मौत की आशंका जताई जा रही है.
दुर्ग में महिला श्रमिक की हुई थी मौत
दुर्ग जिले में भी तपती गर्मी (Chhattisgarh Heatwave) से एक महिला श्रमिक की मौत हो गई. महिला अहेरी नर्सरी में काम करती थी. जहां वह अचानक बेहोश हो गई थी. मृतक महिला का नाम भद्रा बाई है. महिला के बेहोश होते ही आसपास काम करने वाले मजदूरों ने उसे उहिरी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में फूड पॉइजनिंग से 50 से ज्यादा लोग बीमार, 4 की हालत गंभीर