Chhattisgarh weather Update: रायपुर में पारा 45 डिग्री के करीब, 3 दिन का लू अलर्ट, 15 जून तक बंद सभी स्कूल

Chhattisgarh weather Update:छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, रायपुर में 45 डिग्री पारा, अगले 3 दिन यलो अलर्ट, स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी का आदेश Chhattisgarh Weather Forecast, Temperature and Rain Update from April 22 to 28

Chhattisgarh weather Update

Chhattisgarh weather Update

Chhattisgarh weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक लू का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा समेत कई जिलों में तेज गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। लोगों को दिन के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

रायपुर में तापमान 45 डिग्री के पास

मंगलवार को रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां दिन का तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालात इतने खराब रहे कि दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छा गया। जीई रोड जैसे व्यस्त इलाके में भी गाड़ियां न के बराबर नजर आईं। आज भी रायपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टी

गर्मी की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा। शिक्षा विभाग ने बताया कि यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

दूसरे जिलों का हाल

  • बिलासपुर: मंगलवार को यहां का तापमान 43.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा है।

  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: यहां 42.7 डिग्री का तापमान दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.7 डिग्री ऊपर था।

  • दुर्ग: दिन का तापमान 43.5 डिग्री, रात का तापमान 25 डिग्री रहा।

  • सरगुजा: अंबिकापुर में पारा 41.2 डिग्री तक पहुंच गया।

  • बस्तर संभाग: यहां तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मंगलवार को जगदलपुर में तापमान 39.4 डिग्री रहा।

लू से बचाव जरूरी

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन और मुश्किल भरे हो सकते हैं। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बिना जरूरत के दिन के समय बाहर निकलने से बचें, पानी ज्यादा पिएं और हल्का भोजन करें।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित: तारीखों में किया गया बदलाव

प्रमुख जिलों का तापमान विवरण 

स्थानअधिकतम तापमान (°C)सामान्य से अंतरन्यूनतम तापमान (°C)सामान्य से अंतरवर्षा (मिमी)आर्द्रता (%) सुबहआर्द्रता (%) शाम
लालपुर (रायपुर)43.7+3.329.3+3.80.05130
माना एयरपोर्ट43.6+3.228.6+2.80.05019
बिलासपुर43.4+2.626.0+0.80.03023
पेण्ड्रारोड42.7+4.726.6+3.30.01522
अंबिकापुर40.8+2.721.0+1.30.03315
जगदलपुर37.8+0.325.8+2.90.06951
दुर्ग42.6+1.825.0+1.00.05034
राजनांदगांव----0.0--

7 दिनों का संभावित मौसम पूर्वानुमान

दिनांकपूर्वानुमान विवरणचेतावनी
22 अप्रैलआकाश साफ, एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा संभावितकुछ स्थानों पर लू की स्थिति संभव
23 अप्रैलमौसम शुष्क रहेगाकुछ स्थानों पर लू की संभावना
24 अप्रैलमौसम शुष्क रहेगाकुछ स्थानों पर लू की संभावना
25 अप्रैलमौसम शुष्क रहेगाकुछ स्थानों पर लू की संभावना
26 अप्रैलएक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा संभावित
27 अप्रैलएक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा संभावित
28 अप्रैलएक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा संभावित

यह भी पढ़ें- CG News: आबकारी सचिव आर शंगीता चार महीने की छुट्टी पर, IAS मुकेश बंसल को मिला अतिरिक्त प्रभार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article