Advertisment

CG Govt Health Workers: छत्‍तीसगढ़ के 72 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, NHM संभालेगा हेल्‍थ नेटवर्क

CG Govt Health Workers: छत्‍तीसगढ़ के 72 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, NHM संभालेगा हेल्‍थ नेटवर्क का संचालन

author-image
Sanjeet Kumar
CG Govt Health Workers

CG Govt Health Workers

CG Govt Health Workers: छत्‍तीसगढ़ में हेल्‍थ विभाग से जुड़ी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने वाले प्रदेश के 72 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। इन कर्मचारियों के माध्‍यम से संचालित योजनाओं का क्रियान्‍वयन अब छत्‍तीसगढ़ सरकार करेगी।

Advertisment

पहले यह एनजीओ के माध्‍यम से संचालित होता था। इसका कर्मचारियों (CG Govt Health Workers) को सीधे फायदा मिलेगा। इसको लेकर आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि राज्‍य स्‍तर पर मितानिन कार्यक्रम का संचालन करने के लिए आशा रिसोर्स सेंटर बनाए जाएंगे।

बता दें कि प्रदेश में काम कर रहे 72 हजार मितानिनों (CG Govt Health Workers) का सबसे बड़ा हेल्थ नेटवर्क है। इसका संचालन अब एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) करेगा।

मितानिन कार्यक्रम का संचालन पिछले 19 साल से स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर (एसएचआरसी) एनजीओ के माध्‍यम से संचालित किया जा रहा है। अब इसे छीन लिया गया है। यह फैसला मंत्रालय में हुई राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की मीटिंग में लिया गया है।

Advertisment

एसएचआरसी ने किया फैसले का विरोध

जानकारी मिली है कि सरकार के इस फैसले का विरोध एसएचआरसी (CG Govt Health Workers) ने किया है। इसमें तर्क दिया गया है कि मितानिनों और उनके कार्यक्रमों के संचालन का अनुभव एनएचएम के पास नहीं है।

इसके अलावा उनके पास संसाधन भी उपलब्‍ध नहीं है। बैठक में कार्यसमिति ने केंद्र सरकार के निर्देश का हवाला दिया है। इसमें कहा गया है कि यह फैसला सूझ-बूझ के साथ लिया गया है। ये हेल्‍थ सिस्‍टम की सबसे मजबूत कड़ी है। जिनका इस्‍तेमाल पूरी क्षमता के साथ किया जाएगा।

इन मुद्दों पर भी लिया निर्णय

सिकल सेल, डायग्नोसिस, टेलीमेडिसीन (CG Govt Health Workers), अंधत्व निवारण समेत कई कार्यक्रम पीपीपी मोड पर रहेंगे।

Advertisment

सुपेबेड़ा किडनी मरीजों के उपचार के लिए गरियाबंद में स्पेशल सीकेडी यूनिट बनाई जाएगी। इसके लिए 1014.28 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। पिछले 19 साल में किडनी की बीमारी से 150 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है।

मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और कुनकुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जाएगा और यह मॉडल हॉस्पिटल के रूप में विकसित होगा। इसके लिए 7.76 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CM Sai Review Meeting: विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम विष्‍णुदेव साय, ये लिए जा सकते हैं निर्णय

Advertisment

मितानिन की हर घर में यह भूमिका

छत्‍तीसगढ़ में मितानिन (CG Govt Health Workers) का नेटवर्क इतना मजबूत है कि उसकी हर घर में पहुंच है। वह स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को घर तक पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं सरकार के हर कार्यक्रम के क्रियान्वयन में मितानिन की सबसे बड़ी भूमिका रहती है। मितानिन गर्भवती, बच्चे, जन्म-मृत्यु समेत अन्‍य बीमारी के बारे में गांव में सबसे पहले मरीज के बाद इन्‍हें पता चलता है, इनके माध्‍यम से ही फिर मॉनिटरिंग की जाती है।

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG HEALTH DEPARTMENT CG Govt Health Workers cg govt employees cg health worker
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें