छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला: कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगा वेतन, सीएम साय ने कहा- हर घर में उजियारा फैले

Chhattisgarh Advance Salary: छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला, कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगा वेतन, सीएम साय ने कहा- हर घर में उजियारा फैले

Chhattisgarh Advance Salary

Chhattisgarh Advance Salary: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को दीपावली (Diwali) से पहले बड़ी राहत दी है। सरकार ने अक्टूबर 2025 का वेतन अग्रिम रूप से भुगतान (Advance Salary Payment) करने का निर्णय लिया है।

कर्मचारियों को 17 और 18 अक्टूबर को वेतन मिलेगा। इस संबंध में वित्त विभाग (Finance Department) ने सभी विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों (Collectors) को आधिकारिक आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: CG News: निगम, मंडल और आयोग अध्यक्षों- उपाध्यक्षों को मिला कैबिनेट-राज्यमंत्री का दर्जा, देखें सूची में कौन-कौन शामिल?

सीएम साय बोले- शासन केवल तंत्र नहीं, कर्मठ साथियों का परिवार है

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X/Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर सभी शासकीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को अग्रिम शुभकामनाएं।

उन्होंने लिखा, “आपके परिश्रम और समर्पण से ही छत्तीसगढ़ निरंतर विकास (Development) के पथ पर अग्रसर है। त्योहार की खुशियों में कोई कमी न रहे, इसी भावना से राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर माह का वेतन अग्रिम रूप से भुगतान किया जाएगा।”

सीएम ने आगे कहा कि उनके लिए शासन केवल एक तंत्र नहीं बल्कि कर्मठ साथियों का परिवार (Family of Dedicated Colleagues) है। दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का निर्णय इस आत्मीयता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।

18 अक्टूबर को खुलेंगे कोषालय, ताकि किसी को असुविधा न हो

सरकार ने इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए राज्य के सभी कोषालय (Treasuries) और उपकोषालय (Sub-Treasuries) को 18 अक्टूबर को खुला रखने का आदेश दिया है, जोकि शनिवार का अवकाश दिवस है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को वेतन प्राप्ति में परेशानी न हो, इसलिए यह व्यवस्था की गई है।

त्योहार से बढ़ेगी बाजार में रौनक और आर्थिक गतिविधि

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के घरों में खुशियां लाएगी बल्कि राज्य के बाजारों (Markets) में भी नई ऊर्जा और रौनक भरेगी। उन्होंने कहा कि अग्रिम वेतन भुगतान से स्थानीय व्यापारी (Local Traders), कारीगर (Artisans) और छोटे उद्यमी (Small Entrepreneurs) भी लाभान्वित होंगे। दीपोत्सव के मौके पर यह कदम प्रदेश की अर्थव्यवस्था (Economy) में उत्सव और विश्वास की नई लहर लाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर नक्सल मुक्त घोषित: अमित शाह बोले- 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद, ये भी बताया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article