सरकारी स्‍कूलों में बदलाव: यूनिफॉर्म का बदला कलर, नए लुक में नजर आएंगे बच्‍चे, CM विष्‍णुदेव साय ने लिया फैसला

Chhattisgarh Government School Dress Code Change Update; छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब नए लुक में नजर आएंगे। राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म का रंग बदलने का फैसला किया है।

CG School Dress Code

CG School Dress Code

School Dress Code: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब नए लुक में नजर आएंगे। राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म का रंग बदलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की पहल पर न केवल यूनिफॉर्म का कलर बदला जाएगा, बल्कि ड्रेस (School Dress Code) की गुणवत्ता में भी सुधार किया जाएगा। नए शिक्षा सत्र से नई यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी चल रही है। ग्रे कलर की होगी स्कूलों के बच्चों की यूनिफॉर्म।

अभी तक छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चों की यूनिफॉर्म (School Dress Code) आसमानी रंग की शर्ट और नेवी ब्लू पैंट या स्कर्ट की होती थी। लेकिन अब इस यूनिफॉर्म का रंग बदलकर ग्रे कर दिया जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री की पहल पर लिया गया है। नई यूनिफॉर्म न केवल बच्चों को एक नया लुक देगी, बल्कि इसकी गुणवत्ता भी पहले से बेहतर होगी।

मुख्यमंत्री की पहल से ड्रेस की गुणवत्ता में भी होगा सुधार

[caption id="attachment_767204" align="alignnone" width="617"]School Dress Code छत्‍तीसगढ़ में बदलेगा स्‍कूल यूनिफॉर्म का कलर (फाइल फोटो)[/caption]

मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म (School Dress Code) की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान दिया है। नई यूनिफॉर्म बेहतर कपड़े से तैयार की जाएगी, ताकि बच्चों को अधिक आराम मिल सके। इसके साथ ही, यूनिफॉर्म का डिजाइन भी आधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को एक नई पहचान देना और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना है।

नए शिक्षा सत्र से नई यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी

राज्य सरकार ने नए शिक्षा सत्र 2025-26 से नई यूनिफॉर्म (School Dress Code) लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। नया शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू होगा और उसी दिन से बच्चों को नई यूनिफॉर्म पहनने को मिलेगी। इसके लिए सरकार ने यूनिफॉर्म तैयार करने और वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी सरकारी स्कूलों में समय पर यूनिफॉर्म पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

ग्रे कलर की होगी स्कूलों के बच्चों की यूनिफॉर्म

[caption id="attachment_767206" align="alignnone" width="616"]Chhattisgarh School Dress Code छत्‍तीसगढ़ के सरकारी स्‍कूलों में ड्रेस कोड बदल जाएगा[/caption]

नई यूनिफॉर्म (School Dress Code) का रंग ग्रे होगा। यह रंग न केवल आकर्षक है, बल्कि इसे साफ-सफाई और धुलाई के लिहाज से भी बेहतर माना जाता है। ग्रे कलर की यूनिफॉर्म बच्चों को एक प्रोफेशनल लुक देगी और स्कूलों में एकरूपता बढ़ाएगी। इसके साथ ही, यूनिफॉर्म के साथ जूते-मोजे और बेल्ट का भी समन्वय किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Property Rights: शादी के कितने साल बाद तक प्रॉपर्टी पर रहता है बेटी का हक, जान लीजिए नियम

अभी आसमानी कलर की शर्ट और नेवी ब्लू है यूनिफॉर्म

अभी तक छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चों की यूनिफॉर्म (School Dress Code) आसमानी रंग की शर्ट और नेवी ब्लू पैंट या स्कर्ट की होती थी। यह यूनिफॉर्म कई वर्षों से चली आ रही थी। हालांकि, अब इसे बदलकर ग्रे कलर की यूनिफॉर्म कर दिया जाएगा। इस बदलाव का उद्देश्य बच्चों को एक नया और आधुनिक लुक देना है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: प्रश्‍नकाल में आज डिप्‍टी सीएम अरुण साव देंगे सवालों के जवाब, हंगामेदार रह सकता है बजट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article