हाइलाइट्स
-
उपलब्धि को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
-
मोदी की गारंटी पर होगी बात
-
देना होगा 3 महीनों का हिसाब
Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के लिए आज फैसले की घड़ी है।
सरकार की तीन माह की उपलब्धियों पर आज मंथन होगा। साय सरकार का कार्यकाल तीन माह का हो गया है। इन तीन माह की उपलब्धियों पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
किन- किन मुद्दों पर होगी बात
एक तरफ साय सरकार छत्तीसगढ़ में किसानों का मुद्दा उठा रही है तो, दुसरी तरफ मोदी की गारंटी की बात भी कर रही हैं।
लेकिन, साय सरकार की सियसी मशिनरी तीन महिनों की उपलब्धियों में क्या- क्या बताएगी इस पर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं।
कृषक उन्नति योजना
छ्त्तीसगढ़(Chhattisgarh news)के किसानों के हित में फसल उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए, फसल की लागत में कमी करने के लिए ये योजना लागू की गई है। साय सरकार कृषक उन्नति योजना को उपलब्धि में गिना सकती है।
क्योंकि साय सरकार ने भूपेश बघेल की सरकार से की तुलना में मिलने वाली राशि कृषक उन्नति योजना में दोगुना से अधिक कर दिया गया है।
धान-किसान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धान के किसान को भी बड़ी राहत दी है। मंगलवार को ही छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में धान की अंतर राशि ट्रांसफर कर दी है।
राज्य के लगभग 24 लाख 75 हजार किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रुपये की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई है।
इसको भी साय सरकार कॉन्फ्रेंस में उपलब्धियों में शुमार कर सकती है।
लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव को से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करन साय सरकार की चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है।
क्योंकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन मुद्दो को भुनाया जाएगा, जिसका फायदा साय सरकार को लोकसभा चुनाव में हो सकता है।
कब होगी कॉन्फ्रेंस ?
इस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप मौजूद रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस घासीदास संग्रहालय में दोपहर 12.30 बजे होगी।
सबंधित खबरें