Anti-Conversion Law in CG: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार बनाएगी कानून, आ रहा एंटी-कंवर्जन बिल

Anti-Conversion Law in CG: छत्तीसगढ़ की सरकार धर्मांतरण कानून लाने वाली है. विधानसभा के चल रहे सत्र में इससे जुड़ा विधेयक पेश किया जाएगा.

Anti-Conversion Law in CG: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार बनाएगी कानून, आ रहा एंटी-कंवर्जन बिल

   हाइलाइट्स

  • 60 दिन पहले DM को होगा बताना 
  • इरादे की भी जांच करेगी पुलिस 
  • छत्तीसगढ़ के धर्म स्वतंत्रता विधेयक के प्रावधान

Anti-Conversion Law in CG: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार धर्मांतरण कानून लाने वाली है. विधानसभा के चल रहे सत्र में इससे जुड़ा विधेयक पेश किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को सदन में इस बारे में जानकारी दी.

बता दें कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में धर्मांतरण को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया था. अब विष्णु देव साय की सरकार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोधी कानून लाने जा रही है.

   भाजपा-कांग्रेस में होती रही है राजनीति

ग़ौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस की सरकार को घेर रही थी. भाजपा का आरोप था कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल में मिशनरियों के जरिए धर्मांतरण का खेल चल रहा है.

हालांकि, इस पर कांग्रेस पार्टी भी भाजपा को आईना दिखाती रही है. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा था कि आरोप लगाने के बजाय प्रदेश में कितने चर्च है और ये चर्च किसकी सरकार में कितने बने हैं, इस पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.

संबंधित खबर:

Brijmohan Agrawal Speech: 33 हजार शिक्षकों को नौकरी, धर्मांतरण पर कानून, विधानसभा में और क्या बोले शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

   मुख्यमंत्री ने मिशनरियों पर लगाए थे ये आरोप

गौरतलब है कि अब से कुछ दिन पहले खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी ईसाई मिशनरियों पर स्कूल और अस्पताल के ज़रिए धर्मांतरण करने का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में धर्मांतरण कराने वाले मिशनरियों को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे.

साय ने राजधानी रायपुर में एक निजी शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में कहा था कि ईसाई मिशनरी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हावी है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि ये मिशनरी इसकी आड़ में धर्मांतरण ज्यादा करते हैं. उन्होंने कहा था कि जब ये सब रुकेगा, तो हिंदुत्व को ताकत मिलेगी.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article