/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/BP-2024-09-23T182255.681.jpg)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का राज्य स्तरीय स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने एनएसएस की सालाना राशि 50 लाख रुपए करने का ऐलान किया है। अब तक एनएसएस का सालाना बजट 13 लाख रुपए था।
सीएम साय ने सेवा कार्यों में उत्कृष्ट योगदान वालों के किया सम्मानित
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/NSS-300x128.jpg)
सीएम साय ने आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषक सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में शिकरत की। इस मौके पर सीएम ने राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य इकाई को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 50 लाख रुपए की मंजूरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य इकाई के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 13 लाख रुपए की राशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया जा रहा (Chhattisgarh News) है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त जनक प्रसाद पाठक, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सेवा कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवा स्वयंसेवियों, कार्यक्रम अधिकारियों और संस्थाओं को सम्मानित किया तथा एनएसएस की पत्रिका समर्पण का विमोचन किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ (Chhattisgarh News) दिलाई।
'ऐसे जीयो कि आने वाली पीढ़ी तुम पर गर्व करें'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/nss-cg-300x227.png)
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सौवीं जयंती पर हुई थी। उन्होंने कहा, पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. कलाम अक्सर कहते थे कि अपने लिए मत जियो, ऐसे जियो कि आने वाली पीढ़ी को तुम पर गर्व हो। आने वाली पीढ़ी आप पर गर्व तभी करेगी जब आप अपने रचनात्मक योगदान से समाज को कुछ देकर जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस की नई दिल्ली में आयोजित परेड में हमारे राज्य की राष्ट्रीय सेवा योजना की आठ छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह परेड नारी शक्ति को समर्पित थी और हमारी छात्राओं ने इसमें हिस्सा लेकर प्रदेश (Chhattisgarh News) का मान बढ़ाया।
सीएम ने कहा- सरकार युवाओं के लिए बड़े काम कर रही
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार युवाओं के लिए बड़े काम कर रही है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जा रही है। युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है। नये जमाने के ट्रेड्स से उन्हें परिचित कराया जा रहा है। युवा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स का कौशल सीख सकते हैं। युवाओं को प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना के माध्यम से ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा दी जा रही है। विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में भर्ती निकल रही हैं। उद्यम के क्षेत्र में जाने के इच्छुक युवा छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा युवाओं को उद्योग जगत में अवसर प्रदान करने इंटर्नशिप योजना आरंभ की गई है। इसमें देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को काम सीखने का मौका मिलेगा और इसके लिए भत्ता भी (Chhattisgarh News) मिलेगा। आप सभी इसका भी समुचित प्रचार-प्रसार करें।
सीएम ने कहा- सरकार युवाओं के लिए बड़े काम कर रही
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/whatsapp-image-300x138.webp)
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार युवाओं के लिए बड़े काम कर रही है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जा रही है। युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है। नये जमाने के ट्रेड्स से उन्हें परिचित कराया जा रहा है। युवा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स का कौशल सीख सकते हैं। युवाओं को प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना के माध्यम से ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा दी जा रही है। विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में भर्ती निकल रही हैं। उद्यम के क्षेत्र में जाने के इच्छुक युवा छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा युवाओं को उद्योग जगत में अवसर प्रदान करने इंटर्नशिप योजना आरंभ की गई है। इसमें देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को काम सीखने का मौका मिलेगा और इसके लिए भत्ता भी मिलेगा। आप सभी इसका भी समुचित प्रचार-प्रसार (Chhattisgarh News) करें।
प्रदेश में एनएसएस के एक लाख से ज्यादा स्वयंसेवक
सीएम ने कहा, स्वामी विवेकानंद कहते थे कि मुझे 100 ऊर्जावान युवा मिल जाएं तो मैं देश की दशा और दिशा बदल सकता हूं। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना से एक लाख छह हजार स्वयंसेवक जुड़े हैं। इस विशाल संख्या और आप लोगों के उत्साह और ऊर्जा को देखकर मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हम विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त (Chhattisgarh News) करेंगे।
एनएसएस के युवा रचानात्मक कार्यों में दे रहे योगदान
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने कहा, एनएसएस के माध्यम से प्रदेश में 7 से 8 लाख युवा वालेंटियर तैयार किए गए हैं। वर्तमान में एनएसएस के एक लाख से अधिक वालेंटियर हैं, जो रचनात्मक कार्यों में योगदान दे रहे हैं। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त जनक प्रसाद पाठक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, समन्वयक डॉ. आर.पी. अग्रवाल और प्रदेश भर से आए एनएसएस से जुड़े विद्यार्थी, अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित (Chhattisgarh News) थे।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार NSS को देगी चार गुना राशि,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर CM ने किया ऐलान
ये भी पढ़ें: CG News: बिरीघाट पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने CEO -SDM से की शिकायत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें