Chhattisgarh Government Employees: सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को सौगात, 1 जुलाई से 5% वृद्धि की घोषणा

Chhattisgarh Government Employees: सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को सौगात, 1 जुलाई से 5% वृद्धि की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chhattisgarh Government Employees ने राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को सौगात दी है। वर्तमान में राज्य के शासकीय सेवकों और पेंशनरों को 12 प्रतिशत की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता और राहत को 1 जुलाई 2021 से 5 प्रतिशत बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने की घोषणा की है।

वार्षिक व्यय भार 1020 करोड़ रूपए आएगा
राज्य के लगभग 4 लाख शासकीय सेवकों और 1 लाख 25 हजार पेंशनर्स को इसका लाभ होगा। इस वृद्धि के फलस्वरूप राज्य शासन पर कुल वार्षिक व्यय भार 1020 करोड़ रूपए आएगा। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से सकारात्मक चर्चा के बाद यह घोषणा की।

सीएम को धन्यवाद दिया
मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाया एरियर्स की मांग का परीक्षण कराकर जल्द फैसला लेने का भी आश्वासन दिया। वहीं फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने महंगाई भत्ते में वृद्धि और अधिकारियों-कर्मचारियों के हित में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधानों को शिथिल करने के लिए सीएम को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article