Advertisment

CG गौरेला में पत्‍नी को तीन तलाक: दहेज में बाइक-एसी नहीं मिली तो एक साल बाद बेगम को घर से निकाला, FIR में इसलिए देरी

Chhattisgarh Gorela Triple Talaq Case Update छत्तीसगढ़ के गौरेला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को दहेज में बाइक और एसी नहीं देने पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Triple Talaq

CG Triple Talaq

हाइलाइट्स 

शादी के एक साल बाद ही दे दिया था तलाक 

घर बचा रहे इसलिए देरी से की महिला ने FIR

शादी से पहले ही कर दी थी जुनैद ने डिमांड

CG Triple Talaq: छत्तीसगढ़ के गौरेला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को दहेज में बाइक और एसी नहीं देने पर उसके पति ने तीन तलाक (CG Triple Talaq) दे दिया। पीड़िता स्वालेहा बेगम (24) ने अपने पति शेख जुनैद (27) के खिलाफ गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisment

स्वालेहा बेगम गौरेला के टीकरकला वार्ड 12 की रहने वाली हैं। उनकी शादी 14 मई 2023 को बलौदाबाजार के रहने वाले शेख जुनैद के साथ हुई थी। पीड़िता ने जानकारी दी कि जुनैद ने शादी से पहले बाइक और एसी सहित अन्‍य सामान की मांग की थी। इस दौरान दहेज में स्‍वाहेला के पिता ने वॉशिंग मशीन, सोफा, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी, फ्रिज और कूलर दिया था।

दहेज कम लाने पर पति करने लगा प्रताड़ित

CG Triple Talaq Case/ Gorela police Thana

शादी होने के बाद जब स्‍वालेहा अपनी ससुराल गई तो उसका पति उसे दहेज (CG Triple Talaq) कम लाने को लेकर परेशान करने लगा। इतना ही नहीं स्वालेहा को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगा। इसी बीच 15 सितंबर 2024 को पति ने स्‍वालेहा को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर तलाक देकर घर से निकाल दिया।

रिश्‍ता बचाने पहले नहीं लिखवाई रिपोर्ट

स्वालेहा ने बताया कि तलाक (CG Triple Talaq) देने के बाद उसने अपने माता-पिता को सूचना दी। वह अब अपने माता-पिता के घर में रह रही है। उन्होंने कहा, मैं काफी परेशान हूं और डरी सहमी हूं। मैंने रिश्ता बना रहे सोचकर रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी, लेकिन पति ने अब तक कोई पूछताछ नहीं की। अब तंग आकर मैंने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में गौरेला थाने में आरोपी पति शेख जुनैद के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। एएसपी के द्वारा बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: धरती पर लौटीं Sunita Williams, तो इस तरह किया डॉल्फिन ने स्वागत, सामने आया Video

क्या है तीन तलाक कानून?

[caption id="attachment_779330" align="alignnone" width="613"]CG Triple Talaq Case गौरेला में महिला को दिया तीन तलाक (फाइल फोटो)[/caption]

अगस्‍त 2019 में मुस्लिम (CG Triple Talaq) महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक ने कानून का रूप ले लिया था। इसमें कई प्रमुख प्रावधान किए गए हैं। जो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने पर प्रोटेक्‍ट करता है।

Advertisment

तीन तलाक को गैर-कानूनी घोषित किया गया: तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत को रद्द और गैर-कानूनी घोषित किया गया है।

आरोपी को बिना वारंट गिरफ्तार किया जा सकता है: पुलिस आरोपी को बिना वारंट गिरफ्तार कर सकती है।

तीन साल तक की सजा का प्रावधान: इस कानून के तहत आरोपी को तीन साल तक की सजा हो सकती है।

Advertisment

जमानत का प्रावधान: मजिस्ट्रेट आरोपी को जमानत दे सकता है, लेकिन जमानत तभी दी जाएगी, जब पीड़ित महिला का पक्ष सुना जाएगा।

गुज़ारा भत्ते का दावा: पीड़ित महिला पति से गुज़ारा भत्ते का दावा कर सकती है। इसकी रकम मजिस्ट्रेट तय करेगा।

बच्चों की कस्टडी: पीड़ित महिला नाबालिग बच्चों को अपने पास रख सकती है।

यह कानून मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के खिलाफ कानूनी संरक्षण प्रदान करता है और उनके अधिकारों को मजबूत करता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में देश की पहली माइंस: बैटरी उद्योग को मिलेगी रफ्तार, कोरबा के लिथियम खनिज से परमाणु और बैटरी बनेगी

CG Triple Talaq Gorela Triple Talaq Case Triple Talaq In CG Triple Talaq Muslim Rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें