छत्तीसगढ़ को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन: प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी, दुर्ग से इस स्टेशन तक चलेगी

Vande Bharat Train: छत्तीसगढ़ को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन: प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

Vande-Bharat-Train

Vande Bharat Train: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर से देश के विभिन्न राज्यों के लिए 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के घर गूंजी किलकारी, गणेश चतुर्थी के अवसर पर दिया बेबी गर्ल को जन्म

विशाखापट्टनम के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा

अभी तक दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए सीधी ट्रेन सेवा के रूप में वाल्टेयर एक्सप्रेस उपलब्ध थी। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) के शुरू होने के बाद, यात्रियों को दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​समय सारणी, मार्ग, यात्रा समय | कोंडे नास्ट ट्रैवलर इंडिया

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा के दौरान कई स्टॉपेज होंगे। यह ट्रेन दुर्ग से प्रारंभ होकर रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम् रेलवे स्टेशनों पर रुकती हुई विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

ये 10 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात
  • दुर्ग-वीएसकेपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • टाटानगर – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • वाराणसी – देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • रांची-गोड्डा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • हुबली-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
2023 में बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन का हुआ था उद्घाटन

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन: समय, मार्ग, गति - सब कुछ जो आपको जानना चाहिए - इंफ्रास्ट्रक्चर न्यूज़ | द फाइनेंशियल एक्सप्रेस

यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2023 में बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया था। यह ट्रेन बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर मार्ग पर चलने वाली पहली और देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस थी।

इसके शुरू होने के बाद, इसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन, शनिवार को छोड़कर, दोनों दिशाओं से संचालित होती है। इसके रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया स्टेशनों पर स्टॉपेज हैं।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, पेड़ के नीचे बैठकर कर रहे थे बातचीत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article