छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायक का दामाद गांजा तस्करी करते पकड़ाया: आरोपी की पत्नी है DSP, कार से 2 क्विंटल गांजा बरामद

Former MLA Son-In-Law Smuggling Ganja: छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायक का दामाद गांजा तस्करी करते पकड़ाया, आरोपी की पत्नी है DSP, कार से 2 क्विंटल गांजा बरामद

Former MLA Son-In-Law Smuggling Ganja

Former MLA Son-In-Law Smuggling Ganja: रायपुर में सरायपाली के पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद के दामाद सूर्यकांत नंद को सारंगढ़ से सरायपाली बॉर्डर पर अवैध गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। डोंगरीपाली थाना पुलिस ने उसकी इनोवा गाड़ी से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: CG में मंदबुद्धि महिला से गैंगरेप: मुंगेली में बाइक पर बैठाकर ले गए तीन युवक, कुकर्म करते ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर…

आरोपी की पत्नी पुलिस विभाग में DSP के पद पर कार्यरत

यह गाड़ी पूर्व विधायक के बेटे के नाम पर रजिस्टर है। आरोपी की पत्नी फिलहाल पुलिस विभाग में DSP के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर एक और बड़ी तस्करी की घटना सामने आई है। यहां पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से 151 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने गांजा और गाड़ी जब्त कर ली है, लेकिन वाहन चालक फरार हो गया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने माना- गाड़ी उनके बेटे की

पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और माना कि गाड़ी उनके बेटे अंकित नंद के नाम पर रजिस्टर है। उन्होंने बताया कि उन्हें रात 2 बजे इस घटना की जानकारी मिली।

गाड़ी रात 12 बजे से घर पर नहीं थी, और बाद में पता चला कि गाड़ी को उनके दामाद लोकेंद्र बघेला चला रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पास तीन ड्राइवर हैं, लेकिन यह नहीं पता कि उस वक्त गाड़ी कौन चला रहा था।

यह भी पढ़ें: सुकमा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता: तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार, डीएकेएमएस का अध्यक्ष भी पकड़ाया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article