CG News: आबकारी सचिव आर शंगीता चार महीने की छुट्टी पर, IAS मुकेश बंसल को मिला अतिरिक्त प्रभार

CG News: आबकारी सचिव आर शंगीता चार महीने की छुट्टी पर, IAS मुकेश बंसल को मिला अतिरिक्त प्रभार

CG Collectors Transfer List 2025

CG Collectors Transfer List 2025

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग (Excise Department) में एक अहम बदलाव देखने को मिला है। विभाग की सचिव आर. शंगीता (R. Sangeeta) चार महीने की लंबी छुट्टी पर जा रही हैं। उनकी अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी आईएएस मुकेश बंसल (IAS Mukesh Bansal) को दी गई है। वहीं श्याम धावड़े (Shyam Dhawade) को आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner) का कार्यभार सौंपा गया है।

यह बदलाव प्रशासनिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि राज्य सरकार शराब नीति को लेकर कई नए कदम उठा रही है। इस बदलाव के साथ विभाग की नीतियों और योजनाओं पर कामकाज और भी तेज़ होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: UPSC 2024 Toppers: बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल को मिली 65वीं रैंक, बस्तर की मानसी और मुंगेली के अर्पण ने भी मारी बाजी

छुट्टी पर जाने से पहले जीएसटी भवन में बुलाई गई बैठक

[caption id="" align="alignnone" width="574"]publive-image आबकारी सचिव आर शंगीता[/caption]

आर. शंगीता ने छुट्टी पर जाने से पहले नया रायपुर (Nava Raipur) स्थित जीएसटी भवन (GST Bhavan) के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्य की सभी प्रमुख शराब कंपनियों (Liquor Companies) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में आबकारी से जुड़ी नीतियों (Excise Policies), लंबित मामलों (Pending Issues) और आगे की रणनीति (Future Strategy) पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि यह बैठक आर. शंगीता की ओर से एक तरह का “हैंडओवर” प्लान था, जिससे उनकी गैरमौजूदगी में भी विभाग की कार्यप्रणाली सुचारू बनी रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article