Chhattisgarh Chemist Recruitment: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में केमिस्ट भर्ती, 14 नवंबर तक करें आवेदन

Chhattisgarh Chemist Recruitment: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर और परीक्षा 11 जनवरी 2026 को होगी।

CG Congress Leader Death: ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव बना मौत का कारण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की जलकर मौत

हाइलाइट्स

  • 14 नवंबर तक करें आवेदन

  • परीक्षा होगी 11 जनवरी 2026 को

  • 13 पदों पर होगी केमिस्ट भर्ती

Chhattisgarh Chemist Recruitment: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल (Chhattisgarh Environment Conservation Board) नवा रायपुर ने केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए परीक्षा 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

क्या योग्यताएं चाहिए

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीवविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र या भौतिक शास्त्र में स्नातक (Graduate) उपाधि होना आवश्यक है। इससे पहले व्यापमं (Vyapam) द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के अंतर्गत केमिस्ट पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसकी परीक्षा 21 दिसंबर को होगी। दोनों परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट (https://vyapamcg.cgstate.gov.in/) पर उपलब्ध कराई गई है।

Chhattisgarh Weather Update: 1 से 2 डिग्री तक गिरेगा पारा, अगले दो दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन, जानें आज के मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जबकि दक्षिणी इलाकों में भी पारा गिरने लगा है। मौसम विभाग (IMD Raipur) ने अगले 48 घंटों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article