हाइलाइट्स
- वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ को 1.63 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश मिला
- राज्य ने देश के टॉप-10 निवेश प्राप्त करने वाले राज्यों में जगह बनाई
- कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में निवेश का आकार 4.4 लाख करोड़ रुपये पहुंचा
Chhattisgarh Investment 2025: छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर विकास के पथ पर बड़ी छलांग लगाई है। निवेश के क्षेत्र में वर्ष 2025 में राज्य ने देश के टॉप-10 राज्यों की सूची में अपनी जगह पक्की कर ली है।
प्रोजेक्ट टूडे सर्वे (Project Today Survey) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, इस साल छत्तीसगढ़ को ₹1,63,748.95 करोड़ का निवेश मिला है। इसके साथ ही राज्य ने राष्ट्रीय स्तर पर 10वां स्थान हासिल किया है।
छत्तीसगढ़ में कुल निवेश अब 4.4 लाख करोड़ को पार कर गया
वर्ष 2024 के आंकड़ों को मिलाकर बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में कुल निवेश अब 4.4 लाख करोड़ को पार कर गया है। यह सब मुमकिन हो पाया है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) द्वारा किए गए देशभर के रोड शो, और औद्योगिक नीति (Industrial Policy) में किए गए सुधारों की वजह से।
राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति ने व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। इसमें बुनियादी ढांचे को बेहतर किया गया है, औद्योगिक प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया गया है और लाइसेंसिंग प्रक्रिया को डिजिटल किया गया है। यही कारण है कि छोटे व्यवसायों से लेकर बड़े निवेशक तक अब छत्तीसगढ़ को निवेश का बेहतर विकल्प मान रहे हैं।
वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में 218 नई परियोजनाएं हुई हैं शुरू
सर्वे के अनुसार, वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में 218 नई परियोजनाएं (New Projects) शुरू हुई हैं। ये परियोजनाएं विभिन्न क्षेत्रों जैसे मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा, खनन और सेवा क्षेत्र में शुरू हुई हैं, जिससे आने वाले वर्षों में हजारों नौकरियों के अवसर भी पैदा होंगे।
प्रोजेक्ट टूडे सर्वे के मुताबिक, देशभर में सबसे ज्यादा निवेश महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुआ है, जो पहले स्थान पर है। सूची में गुजरात (Gujarat), राजस्थान (Rajasthan), कर्नाटक (Karnataka), आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh), ओडिशा (Odisha), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) भी शामिल हैं।
बिजनेस हब बनकर उभर रहा छत्तीसगढ़
राज्य में पिछले एक साल में किए गए 300 से ज़्यादा सुधार (Reforms) जैसे कागज़ी झंझट कम करना, डिजिटल पोर्टल्स पर आवेदन की सुविधा, और त्वरित अनुमोदन प्रक्रियाएं ने निवेश को आसान बना दिया है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ अब देश में एक नया बिजनेस हब (Business Hub) बनकर उभर रहा है।
यह भी पढ़ें: CG News: प्रो. विजय कुमार गोयल बने निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के नए अध्यक्ष, यहां दे चुके हैं सेवाएं