Chhattisgarh Employees Get Pending Salary: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव लगातार दो दिनों तक निकाय और नगर पंचायतों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। आज पहले दिन समीक्षा बैठक हुई है। समीक्षा बैठक के दौरान साव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और काम करने के पुराने तरीकों को बदल लें, क्योंकि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साव ने अधिकारियों को मुस्तैदी से अपने दायित्व निभाने पर जोर दिया और चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निकायों में नई कार्य संस्कृति विकसित करने और कामकाज में सुधार लाने की मांग की। मंत्री ने कहा कि अधिकारी परिणाममूलक कार्यों पर ध्यान दें और शहरों के विकास के साथ-साथ जनसुविधाओं को बढ़ावा देने के काम को गंभीरता से लें।
राजस्व वसूली बढ़ाने के दिए निर्देश
आज पहले दिन उन्होंने सभी नगरीय निकायों में हुए कार्यों की समीक्षा की और राजस्व वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साव मंत्रालय में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों, नगर निगमों के आयुक्तों और नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ योजनाओं और विकास कार्यों पर गहन चर्चा कर रहे हैं। इस समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक कुंदन कुमार भी उपस्थित हैं।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी: सरकारी दफ्तरों में नहीं होगा काम, स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह
1 अक्टूबर तक मिल जाएगी बकाया सैलरी
समीक्षा बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister of Chhattisgarh) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी नगरीय निकायों में कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
उन्होंने विशेष (Urban Administration Minister Arun Sao) रूप से अगस्त और सितंबर महीने के वेतन का भुगतान 1 अक्टूबर तक सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साव ने यह भी स्पष्ट किया कि समय पर वेतन न मिलने की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए और वेतन भुगतान में देरी को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।
बकायादारों से सख्ती से वसूलें टैक्स
साव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व वसूली में तेजी लाएं और बड़े बकायादारों से सख्ती से टैक्स वसूलें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कर संग्रहण के कार्य को गंभीरता और सक्रियता से अंजाम दें।
इसके साथ ही, आयुक्त और सीएमओ (Chhattisgarh Employees Get Pending Salary)को वसूली की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि कर वसूली का कार्य सुचारू रूप से चल सके और समय पर राजस्व प्राप्त हो।
दो दिन तक होगी समीक्षा बैठक (Chhattisgarh Employees Get Pending Salary)
अरुण साव की अध्यक्षता में दो दिन तक चलने वाली समीक्षा बैठक में नगरीय निकायों के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान वे आय-व्यय (कर्मचारियों को मिलेगी बकाया सैलरी) की स्थिति, राजस्व वसूली, निर्माण कार्यों की प्रगति, और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा करेंगे।
इनमें स्वच्छ भारत मिशन, मिशन अमृत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, और मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन योजनाओं की सफलता और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- CG के इस जिले के लोगों को होगी परेशानी: इतने दिन नहीं आएगी पीने का पानी, जानें क्या है वजह; कब खत्म होगा शटडाउन