छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर उद्योगपतियों में उत्साह: सीएम साय से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने हर सहयोग का दिलाया भरोसा

Investment in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर उद्योगपतियों में उत्साह, सीएम साय से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने हर सहयोग का दिलाया भरोसा

Investment in Chhattisgarh

Investment in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) देश के औद्योगिक नक्शे पर तेजी से उभरता हुआ एक प्रमुख राज्य बन गया है। हाल ही में मुंबई (Mumbai) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) से देश-विदेश के उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर राज्य में निवेश की गहरी रुचि दिखाई।

बैठक में वस्त्र (Textile), पर्यटन (Tourism), स्वास्थ्य (Health) और इस्पात (Steel) जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: सड़कों पर पंडाल लगाने को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती, मुख्य सचिव और निगम कमिश्नर से मांगा जवाब

नई औद्योगिक नीति बनी आकर्षण का केंद्र

 सीएमएआई के साथ हुआ एमओयू

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024–30 (New Industrial Policy 2024–30) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नीति में सरल प्रक्रियाएं (Simplified Processes), पारदर्शिता (Transparency) और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण (Favorable Environment) उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर स्तर पर सहयोग देगी।

वस्त्र क्षेत्र में कई बड़ी योजनाएं

 सीएमएआई के साथ हुआ एमओयू

आईएनबीडी टेक्स (INBD Tex) के निदेशक अजीत कुमार डालमिया (Ajit Kumar Dalmia) ने नवा रायपुर (Nava Raipur) में परिधान निर्माण इकाइयां लगाने की योजना साझा की और 3 से 5 एकड़ भूमि की मांग की।

श्रीलंका के ललन ग्रुप (Lalan Group) और स्विफ्ट मर्चेंडाइज (Swift Merchandise) ने भी छत्तीसगढ़ में वस्त्र निर्माण को लेकर रुचि दिखाई। फैशन ब्रांड साइज़ अप (Size Up) ने प्लस-साइज़ परिधान निर्माण यूनिट स्थापित करने की इच्छा जताई।

स्वास्थ्य क्षेत्र में शाल्बी ग्रुप की दिलचस्पी

शाल्बी हॉस्पिटल (Shalby Hospital) के निदेशक शनाए विक्रम शाह (Shanaye Vikram Shah) ने नवा रायपुर में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल (Multi-specialty Hospital) खोलने की योजना रखी। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में इस सहयोग का स्वागत किया।

पर्यटन में वैश्विक स्तर की योजना

अरैया ग्रुप (Areya Group) के अक्षय कुलकर्णी (Akshay Kulkarni) और प्राइड होटल्स (Pride Hotels) के सत्येन जैन (Satyen Jain) ने छत्तीसगढ़ की सुंदरता को वैश्विक लक्जरी पर्यटन से जोड़ने की योजना साझा की। लक्जरी हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन क्लस्टर्स और भूमि आवंटन में राज्य सरकार की नीति को निवेश के लिए अनुकूल बताया गया।

इस्पात संयंत्र से रोजगार की उम्मीद

छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से

ग्रीनटेक सोल्युशंस (Greentech Solutions) के एम. प्रसाद रेड्डी (M. Prasad Reddy) ने 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र (Steel Plant) स्थापित करने की योजना पेश की। इससे 500 से अधिक रोजगार (Employment) सृजित होने की संभावना है।

राज्य सरकार का वादा: हर निवेशक को मिलेगा समर्थन

मुख्यमंत्री साय ने बैठक में स्पष्ट कहा, “छत्तीसगढ़ निवेश के लिए देश का सबसे अनुकूल राज्य बन गया है। हमारे पास बिजली, पानी, जमीन, कुशल श्रमिक और मजबूत लॉजिस्टिक नेटवर्क है। हम हर निवेशक को हर स्तर पर मदद देने के लिए तैयार हैं।”

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन: नड़पल्ली क्षेत्र में 35 घंटे से सुरक्षाबल- नक्सलियों में मुठभेड़

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article