CG Election 2023: क्या इस बार मोहला मानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस को हरा पाएगी बीजेपी?

छत्तीसगढ़ की मोहला मानपुर विधानसभा सीट पिछले 15 सालों से कांग्रेस का गढ़ है. इस विधानसभा सीट कांग्रेस के ही प्रत्याशी जीतते आ रहे हैं.

CG Election 2023: क्या इस बार मोहला मानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस को हरा पाएगी बीजेपी?

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ की मोहला मानपुर विधानसभा सीट पिछले 15 सालों से कांग्रेस का गढ़ है. इस विधानसभा सीट में पिछले 3 बार से कांग्रेस के ही प्रत्याशी जीतते आ रहे हैं.

ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र और कांग्रेस का गढ़ होने की वजह से यह एक महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. यह छत्तीसगढ़ राज्य के दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित है.

जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी 2 सितंबर 2022 को जिला राजनांदगांव से पृथक होकर अस्तित्व में आया. मोहला राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 150 किमी दूर है.

जनजाति वर्ग के लिए है आरक्षित

मोहला-मानपुर सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. जिसका फायदा आदिवासी समाज के प्रत्याशियों को मिलता है. आदिवासी समाज की भूमिका भी चुनाव में निर्णायक होती है.

लेकिन बता दें ओबीसी समाज के वोटर भी इस विधानसभा सीट को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाती है. इस विधानसभा सीट में पिछले तीन बार से कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज करते आ रहे हैं.

भाजपा लगातार तीन चुनाव हारी

मोहला मानपुर विधानसभा में भाजपा यहां से लगातार तीन चुनाव हार रही है. दो बार विधायक रह चुके भाजपा प्रत्याशी संजीव शाह पर जीत का सूखा खत्म करने की चुनौती होगी.

हालांकि शाह के उम्मीदवार बनने के बाद विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. भाजपा पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है.

अभी कौन है विधायक

बता दें वर्तमान में कांग्रेस के विधायक इंद्रशाह मंडावी है. और इस बार भी इनकी उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में यहां मुकाबला टक्कर का हो सकता है.

कांग्रेस को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को मिलाकर नया जिला बनाने का लाभ तो मिलेगा, लेकिन ग्रामीणों में विधायक के खिलाफ नाराजगी का नुकसान भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

Best Exercise For Lower Back Pain: क्या आप भी करते है 9 टू 6 जॉब, इस योग से पाएं पीठ दर्द की समस्या से छुटकारा

CG News: करोड़ों की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन में भ्रष्टाचार, अफसरों के निर्देश पर ढहाए गए पिलर

Karwa Chauth Jewellery Designs: इन ज्वेलरी सेट डिजाइन से खुद को बनाएं क्लासी, लोग कहेगें करवा चौथ का चांद

Health Update: खाना खाने में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, भूलकर भी ना करें ये चूक

Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा

CG Election News In Hindi, CG Election 2023 News, BJP, Congress, कांग्रेस, मोहला मानपुर विधानसभा सीट, इंद्रशाह मंडावी विधायक,  MLA Indrashah Mandavi, Chhattisgarh Election 2023, Mohla Manpur Assembly

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article