छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की तारीख बदली: अब 5 सितंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, 6 सितंबर को निरस्त

CG Eid-e-Milad Holiday: छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की तारीख बदली, अब 5 सितंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, 6 सितंबर को निरस्त

CG Eid-e-Milad Holiday

CG Eid-e-Milad Holiday: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) या मिलाद-उन-नबी (Milad-un-Nabi) की छुट्टी की तारीख बदल दी है। पहले यह अवकाश 6 सितंबर 2025 (शनिवार) के लिए घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार) कर दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 17वें दिन भी जारी NHM कर्मचारियों की हड़ताल: पकौड़े बेचकर और आदिवासी नृत्य कर जताया सरकार के खिलाफ विरोध

6 सितंबर का अवकाश निरस्त, 5 सितंबर को छुट्टी

नए आदेश के अनुसार, 6 सितंबर को घोषित सार्वजनिक और सामान्य अवकाश अब निरस्त कर दिया गया है। वहीं, 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा।

इससे पहले 6 सितंबर को छुट्टी घोषित की गई थी, लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण और चांद की स्थिति को देखते हुए तारीख बदली गई है।

अनंत चतुर्दशी का अवकाश यथावत रहेगा

सामान्य प्रशासन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के लिए पहले से घोषित ऐच्छिक अवकाश (Optional Holiday) यथावत रहेगा। यानी उस दिन कर्मचारी चाहें तो छुट्टी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रतनपुर में डेढ़ साल के मासूम के गले में चना फंसने से दर्दनाक मौत, परिवार और गांव में मातम

देखें आदेश-

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article