Chhattisgarh Earthquake: तेलंगाना राज्य की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में आज 4 दिसंबर को करीब सुबह 7.27 बजे मैग्नीट्यूड रिएक्टर स्केल में 5.3 तीव्रता से भूकंप आया। इसका केंद्र पड़ोसी राज्य तेलंगाना का मुलगु जिला था।
छत्तीसगढ़ में जैसे ही भूकंप के झटके महसूस (Chhattisgarh Earthquake) किए गए, लोग डरकर तुरंत ही अपने घर से बाहर निकल आए। बीजापुर जिले में उसूर, आवापल्ली, बीजापुर, भोपालपटनम ब्लॉक सहित पूरे जिले मे भूकंप झटके महसूस किए गए।
40 किलोमीटर की गहराई पर था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (Chhattisgarh Earthquake) के अनुसार तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 की तीव्रता से भूकंप आया है। इसके झटके हैदराबाद में भी महसूस किए गए हैं। यह आज सुबह 7:27 बजे इसका केंद्र ज़मीन से 40 किलोमीटर की गहराई पर एक्टिव था।
सात महीने पहले भी आया था भूकंप
बता दें कि करीब सात माह पहले भी 12 मिनट के अंतराल (Chhattisgarh Earthquake) में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान जगदलपुर के आमागुड़ा, पथरागुड़ा, कुम्हारपारा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों आड़ावाल, करकापाल, सेमरा में भी भूकंप की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: ऐतिहासिक फिल्म: द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज, मराठा योद्धा के जीवन अनछुए पहलुओं को बताएगी मूवी
इस कारण से आता है भूकंप
जानकार बताते हैं कि पृथ्वी की चार मुख्य परत हैं। इन परत को इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कोर (Chhattisgarh Earthquake) कहा जाता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि पृथ्वी के नीचे प्लेट्स मौजूद रहती हैं, जो घूमती रहती हैं। इसके आपस में टकराने के कारण पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू हो जाता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप महसूस किया जाता है। ये उन जगहों पर ज्यादा महसूस किए जाते हैं, जहां ये प्लेट्स आपस में टकराकर खिसकती है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम: प्रदेश में अब चार दिन 4 डिग्री तक गिरेगा रात का तापमान, बस्तर में तीन दिन बारिश