दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: बेलौदी गांव में घर के बाहर बैठे छह लोगों को अनियंत्रित टैक्‍टर ने कुचला, दो की मौत; 4 गंभीर

Chhattisgarh Durg Tractor Accident Tragedy बैठे छह लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। तेज रफ्तार और ड्राइवर के नशे में होने की वजह से वाहन सड़क से उतरकर सीधे परिवार पर पलटा।

CG Durg Tractor Accident

CG Durg Tractor Accident

CG Durg Tractor Accident: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत ग्राम बेलौदी में सोमवार की देर रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर के बाहर बैठे छह लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। तेज रफ्तार और ड्राइवर के नशे में होने की वजह से वाहन सड़क से उतरकर सीधे परिवार पर पलटा।

हादसे की चपेट में आकर आठ साल की बच्ची संतोषी निषाद (CG Durg Tractor Accident) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय सरस्वती देशमुख ने अस्पताल ले जाते समय रास्‍ते में दम तोड़ दिया। इसके अलावा चार लोगों की हालत गंभीर है।

घायल चार लोगों का इलाज जारी

आनन-फानन में दुर्ग जिला अस्पताल में चारों घायलों को भर्ती (CG Durg Tractor Accident) कराया गया। जहां दो महिलाएं और दो पुरुष का इलाज चल रहा है। इन चार गंभीर में से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्‍टरों का कहना है कि सभी का इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा

हादसे के तुरंत बाद बेलौदी के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ (CG Durg Tractor Accident) जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर को सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए। वहीं एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने पर भी आक्रोश जताया। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें: आरआई घूस लेते अरेस्‍ट: जीपीएम जिले में जमीन के काम के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्‍वत, ACB ने रंगे हाथो पकड़ा

नशे में धुत ट्रैक्‍टर को किया पुलिस के हवाले

ग्रामीणों ने मौके पर ही नशे में धुत ट्रैक्टर चालक को पकड़ा लिया। उसको जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि चालक ने शराब पीकर वाहन चलाया था, जिससे संतुलन खो बैठा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

हादसे के बाद गांव में पसरा मातम

पुलिस ने घटना स्थल से ट्रैक्टर (CG Durg Tractor Accident) जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिवार के बयान और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद से बेलौदी गांव में मातम का माहौल है। दो घरों में बच्चे और महिलाएं सदमे में हैं। प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: रामदेव के खिलाफ TT नगर थाने पहुंचे Ex CM दिग्विजयसिंह, बोले- गुलाब शरबत को बताया साम्प्रदायिक, IT Act में दर्ज हो Fir

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article