Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show: दुर्ग में छत्तीसगढ़ का पहला रेड कार्पेट फैशन शो, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बढ़ाई शोभा

Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पहली बार भव्य फैशन शो 'रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल' का आयोजन हुआ। 55 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश ने भी शिरकत की।

Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show

Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show

Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पहली बार आयोजित हुए ‘रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल’ ने प्रदेश के फैशन प्रेमियों को एक ऐतिहासिक पल दिया। शिवनाथ नदी के तट पर बसे पृथ्वी पैलेस में हुए इस आयोजन ने स्थानीय टैलेंट को एक ऐसा मंच दिया, जिसकी कल्पना अब तक केवल मेट्रो शहरों तक ही सीमित थी। इस शो का आयोजन फिनीस इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया, जिसकी डायरेक्टर शिखा साहू ने इसे अपने पांच साल के समर्पण और मेहनत का परिणाम बताया।

[caption id="attachment_844882" align="alignnone" width="1081"]Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show[/caption]

राज्यभर के टैलेंट को मिला रैंप पर जलवा दिखाने का मौका

इस भव्य फैशन शो में कुल 55 प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया, जिनमें ‘मिस’ और ‘मिसेज छत्तीसगढ़’ के साथ-साथ बच्चों और महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कांकेर जैसे जिलों से आए प्रतिभागियों को स्थानीय फैशन डिजाइनर्स और मेकअप आर्टिस्ट्स ने खूबसूरती से तैयार किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता प्रकाश ने बढ़ाई शो की चमक

इस फैशन फेस्टिवल की विशेष बात यह रही कि इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता प्रकाश ने शिरकत की। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ से मेरा गहरा जुड़ाव है, मेरे पिता रायपुर से हैं और उन्होंने दुर्ग में पढ़ाई की है।" उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे स्थानीय टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का बेहतरीन प्रयास बताया।

ये भी पढ़ें:  First Movie of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म जिसे देखने को इंदिरा गांधी भी हो गईं थीं मजबूर.. जानें इसकी कहानी

छत्तीसगढ़ में फैशन के नए युग की शुरुआत

‘रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल’ (Red Carpet Fashion Festival) ने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। जरूरत सिर्फ मंच की थी, जो अब मिलने लगा है। इस आयोजन से न केवल राज्य के मॉडल्स और डिजाइनर्स को पहचान मिली, बल्कि यह छत्तीसगढ़ को फैशन इंडस्ट्री के नये केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

ये भी पढ़ें:  CG RERA का बड़ा फैसला: फ्लैट का आधिपत्य न देने पर रजत बिल्डर्स को लौटाने होंगे 57.97 लाख रुपये, खरीदार को मिला न्याय

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article