डिप्टी सीएम शर्मा ने किया ऐलान: 1200 से अधिक शहीद जवानों के बनाए जाएंगे स्मारक, इन परिवारों को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें डिटेल

Deputy Chief Minister of Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा स्वतंत्रता दिवस से बस्तर दौरे पर है। आज शनिवार को शर्मा

Deputy Chief Minister of Chhattisgarh News

Deputy Chief Minister of Chhattisgarh News

Deputy Chief Minister of Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा स्वतंत्रता दिवस से बस्तर दौरे पर थे। आज शनिवार को शर्मा वापस लौट आए है। बस्‍तर से आते ही उन्होंने अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 1200 से ज्यादा शहीदों के स्मारक बनाए जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने नक्सल प्रभावित गांवों को लेकर कहा कि पालनार और पूवर्ती में नक्सलियों को गांव वालों ने टाटा बाय-बाय कर दिया है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में शहीद हुए जवानों को लेकर बड़ी घोषणा की और अन्य बड़े मुददों पर चर्चा भी की है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824724457832738925

1200 से ज्यादा शहीदों के बनाए जाएंगे स्मारक– विजय शर्मा

शनिवार को बस्तर दौरे से लौटकर विजय शर्मा ने बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार अपने समस्या को लेकर प्रशासन के साथ कर बातचीत कर सकेंगे और अपनी समस्‍या प्रसाशन को बता सकेंगे। प्रत्येक महीने दूसरे बुधवार को आईजी ऑफिस में शहीद परिवार के लोग जाकर अपनी बात रख सकते हैं।

अगर बातचीत सफल नहीं रही तो वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सीधे डीजीपी से बात कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में जितने भी जवान शहीद हुए है, उनके स्मारक बनाएं जाएंगे। शहीदों के परिवार वालों ने इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। 1200 से ज्यादा शहीदों के स्मारक बनाए जाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे छत्‍तीसगढ़ (Deputy Chief Minister of Chhattisgarh News) 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। इसे लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर उनसे सभी विषयों पर चर्चा होगी, लॉ एंड ऑर्डर का भी विषय बनता है।

उन्होंने बताया कि बस्तर में आकाशवाणी केंद्र में 15 घंटों के कार्यक्रम में 55 प्रतिशत अब हलबी गोंडी समेत अन्य भाषाओं में कार्यक्रमों का प्रसारण होगा। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की थी जिसपर मुहर लग चुकी है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फिर होंगी बस सेवाएं शुरू (Deputy Chief Minister of Chhattisgarh News)

डिप्टी सीएम शर्मा ने जानकारी दी है कि धुर नक्सल क्षेत्रों में बस सेवाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। पालनार और पूवर्ति जैसे गांव में नक्सलवाद का कोई नामोनिशान नहीं है। सभी विकास के मार्ग पर सरपट दौड़ना चाहते हैं, शीघ्र ही बस्तर शांत हो जाएगा।

डिप्टी सीएम को आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने बांधी राखी

https://twitter.com/vijaysharmacg/status/1824481012673564739

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि दंतेवाड़ा के लोनवर्राटू कैंप में जिस महिला नक्सली ने आत्मसमर्पित किया था मैने उनसे राखी बंधवाई और कैंप में शहीद के परिवारों से मुलाकात भी हुई। इसी के साथ IED ब्लास्ट से घायल लोगों से भी मुलाकात हुई। शाहिद के परिवार वालों ने मांग की है कि सरकारी नौकरियों में भी उनका आरक्षण होना चाहिए। शहीद परिवारों ने स्कूल में बच्चों के प्रवेश को लेकर भी आग्रह किया गया। जिन इलाकों में बस सुविधा ठप हो गई थी। कुछ संस्थाओं के माध्यम से उन इलाकों में बस की सेवाएं शुरू की जा रही है। बस्तर में बड़ा परिवर्तन हो रहा है।

यह भी पढ़ें-Raipur Prayagraj Flight: छत्‍तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रायपुर से शुरू हुई प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट, इतना लगेगा किराया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article