वैलेंटाइन डे पर सरेंडर कर चुके नक्सलियों को मिला खास तोहफा, पुलिस ने धूमधाम से कराई 15 जोड़ों की शादी

Image Source: [email protected]ANI
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा में सरेंडर कर चुके नक्सलियों को पुलिस ने खास तोहफा दिया है। दंतेवाड़ा पुलिस (Dantewada Police) ने कल वैलेंटाइन डे के मौके पर आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए एक विवाह समारोह आयोजित किया। इसमें पुलिस ने 15 जोड़ों की शादी कराई। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे है।
Chhattisgarh: Dantewada Police organised a marriage ceremony for 15 surrendered Naxals on Valentine's Day yesterday.
"All of them were carrying rewards & laid down arms in the last 6 months. The marriage is being performed in presence of their families," said SP Abhishek Pallav pic.twitter.com/btKyqsuIrC
— ANI (@ANI) February 15, 2021
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया, ‘जिन नक्सलियों की शादी हुई है, इन सभी ने 6 महीने के अंदर सरेंडर किया है। शादी समारोह में इनका परिवार भी मौजूद था। हमारी कोशिश है सभी नक्सली मुख्य धारा में लौटें।’
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ही शादी समारोह का आयोजन किया था। मुख्य धारा में लौटे नक्सलियों की शादी में पुलिसवाले बाराती बने हुए थे और अफसर घराती थे। अफसरों ने ही बरातियों का स्वागत किया है। इसके बाद कन्यादान किया। इस समारोह के लिए कारली हेलीपैड के पास बहुत शानदार मंडप भी बनाया गया था।
0 Comments