हाइलाइट्स
- सहायक शिक्षकों की मेरिट सूची जारी
- लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की
- हाईकोर्ट के आदेश से डीएलएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति
Chhattisgarh Assistant Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने डीएलएड सहायक शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर सभी जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सरकार के अनुसार, डीएलएड सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों को आज से अपने जिलों में जाकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। सत्यापन के बाद वे पदभार ग्रहण करेंगे। 2615 डीएलएड सहायक शिक्षकों को इस प्रक्रिया के तहत स्कूल आवंटित किए गए हैं।
सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी अवमानना
इस मामले में नियुक्ति प्रक्रिया में देरी को लेकर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को एक अप्रैल से पहले नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। कोर्ट की सख्ती के चलते सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है।
बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा सचिव को नोटिस जारी कर तलब किया है। कोर्ट ने सवाल किया है कि नियुक्ति प्रक्रिया में अब तक इतनी देरी क्यों हुई। राज्य शासन ने नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का फैसला लिया है।
शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से विवाद
स्कूल शिक्षा विभाग की कोशिश है कि एक अप्रैल को होने वाली सुनवाई से पहले सभी आवश्यक कार्य पूरे हो जाएं। सरकार चाहती है कि कोर्ट में उचित जवाब दिया जा सके।
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे थे। लेकिन हाईकोर्ट के ताजा फैसले से उनकी उम्मीदों को झटका लगा है। डीएलएड धारकों को स्कूल आवंटन के बाद बीएडधारी शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की संभावना कम हो गई है।
सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
यह भी पढ़ें: झारखंड शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ EOW की जांच शुरू: दोनों राज्यों को अधिकारियों पर शराब की अवैध बिक्री करने का आरोप