हाइलाइट्स
-
10 रुपए उठाने के चक्कर में हुआ नुकसान
-
सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध की तलाश
-
मिल में मुंशी का काम करता है पीड़ित व्यक्ति
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मिल के मुंशी को सड़क पर पड़े 10 रुपए उठाना इतना मंहगा पड़ गया कि उसके पास बैग में रखे डेढ़ लाख रुपए से हाथ धोना पड़ा।
चंद सेकंड में ही अज्ञात चोरों ने मुंशी की बाइक के हैंडल पर टंगे डेढ़ लाख रुपए रखे बैग पर हाथ साफ (Chhattisgarh Crime News) कर दिया। इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद एक संदिग्ध युवक की तलाश में जुट गई है।
बाइक के हैंडल पर लटकाया था बैग
पीड़ित दिलीप सिंह ने जानकारी दी कि वह ओम रईस मिल में मुंशी है। वह रोज की तरह बैंक के समय में पंजाब नेशनल बैंक से 1 लाख 50 हजार रुपए लेकर केरा रोड की ओर जा रहा था।
मुंशी ने पैसे से भरा बैग बाइक की हैंडल (Chhattisgarh Crime News) में लटकाया हुआ था। तभी रास्ते में केरा रोड स्थित रजनीश बुक डिपो के पास रोड पर 10 रुपए का नोट पड़ा हुआ दिखाई दिया।
वह बैग को बाइक हैंडल पर ही टांगकर 10 रुपए उठाने चला गया। तभी बाइक की हैंडल में रखे बैग में रखे 1 लाख 50 हजार रुपए पर अज्ञात व्यक्ति ने हाथ साफ कर दिए।
लगा मेरी जेब से गिरा है नोट
पीड़ित ने बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने बोला कि 10 रुपए का नोट सड़क पर गिरा (Chhattisgarh Crime News) है। इस पर उसे लगा वह उसका होगा। जिसे उठाने बाइक को खड़ी कर उठाने चला गया। तभी बाइक की हैंडल में लटका पैसे का बैग गायब था। ये सब चंद सेकंड में हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: Arjun Ki Chhaal ke Fayde: डायबिटीज से लेकर हार्ट मरीज के लिए बड़े काम की है अर्जुन की छाल, फायदे जानकार रह जाएंगे दंग
एक संदिग्ध सीसीटीवी में कैद
इस घटना की शिकायत (Chhattisgarh Crime News) पीड़ित ने थाने में जाकर की। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही बैंक के सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई गई। इसमें संदेही एक व्यक्ति रेकी करते नजर आया है। दिलीप सिंह ने भी उस व्यक्ति की पहचान की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।