छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज: शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, जानें आज किसके बीच मुकाबला?

CCPL 2025: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज, शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, जानें आज किसके बीच मुकाबला?

Chhattisgarh Cricket Premier League

Chhattisgarh Cricket Premier League

CCPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL 2025) आज से 13 जून तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला जाएगा।

बिलासपुर बुल्स की कमान संभालेंगे शशांक सिंह

Shashank Singh: शशांक सिंह: बिलासपुर बुल्स के कप्तान से बने IPL स्टार, PBKS ने गलती से खरीदा, खेला तो बन गए लोगों के दिलों का हीरो

टूर्नामेंट की सबसे चर्चित टीम बिलासपुर बुल्स (Bilaspur Bulls) की कप्तानी का जिम्मा पंजाब किंग्स  (Kings XI Punjab) के खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) को सौंपा गया है। उद्घाटन मैच रायपुर रायनोज (Raipur Rhinos) और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला जाएगा, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच भरपूर रहेगा।

दर्शकों को मुफ्त प्रवेश और VIP सुविधा का लाभ

क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए CSCS ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी दर्शकों के लिए स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश (Free Entry) की घोषणा की है। इसके अलावा, हर दिन पहले 500 दर्शकों को मुफ्त VIP टिकट (Free VIP Tickets) भी दिया जाएगा। VIP दर्शकों को बेहतर सीटिंग, भोजन और विशेष सुविधाएं (Seating, Food, Facilities) मिलेंगी।

कैसे मिलेगा VIP टिकट? जानिए प्रक्रिया

फ्री VIP टिकट प्राप्त करने के लिए दर्शकों को ticketgenie मोबाइल ऐप (TicketGenie Mobile App) पर लॉगिन करना होगा। वहां से वे मैच की तिथि (Match Date) चुनकर टिकट बुक कर सकते हैं।

हर व्यक्ति अधिकतम दो टिकट ले सकता है। बुकिंग के बाद QR कोड (QR Code) मिलेगा, जिससे दर्शक स्टेडियम में प्रवेश पा सकेंगे।

क्रिकेट और मनोरंजन का बेहतरीन संगम

टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को मंच देना है, साथ ही क्रिकेट को गांव-शहर तक लोकप्रिय बनाना भी है। आयोजकों को उम्मीद है कि रायपुर में यह आयोजन दर्शकों के लिए यादगार अनुभव बनेगा।

यह भी पढ़ें: सीएम साय ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा में दिए निर्देश: हर व्यक्ति तक पहुंचे दवाइयां और अस्पतालों में मिले बेहतर इलाज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article