CG Covid Cases: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमण (Covid Infection) के मामलों में एक बार फिर से इजाफा दर्ज किया गया है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर (Corona Control & Demand Center) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश में 6 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की पुष्टि हुई है। ये मरीज बिलासपुर (Bilaspur), रायपुर (Raipur) और दुर्ग (Durg) जिलों से सामने आए हैं।
बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग से आए नए केस
नए संक्रमितों में से 2-2 मरीज बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग से हैं। इन तीनों जिलों में पहले भी कोरोना के मामूली मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन एक साथ तीन जिलों से मरीज मिलना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।
50 एक्टिव केस, 1 मरीज ICU में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब कुल 50 एक्टिव मरीज (Active Cases) हैं। इनमें से 40 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं, जबकि 9 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती किए गए हैं। सबसे गंभीर स्थिति में 1 मरीज ICU में रखा गया है।
अब तक 55 मरीज हो चुके हैं पूरी तरह स्वस्थ
खुशखबरी यह है कि अब तक 55 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज (Discharged) हो चुके हैं। यह दर्शाता है कि संक्रमण गंभीर रूप तो नहीं ले रहा, लेकिन लापरवाही किसी भी समय स्थिति बिगाड़ सकती है।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी- न करें लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने एक बार फिर से लोगों से सतर्कता बरतने और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करने की अपील की है। मास्क पहनना, हाथों की सफाई और भीड़-भाड़ से बचाव अब भी जरूरी है।
विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में बदलाव और मानसून की शुरुआत के चलते संक्रमण तेजी से फैल सकता है। ऐसे में विशेष सावधानी रखना बेहद जरूरी है, खासकर बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए।
यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: दो सब इंस्पेक्टर और आठ एएसआई समेत 14 पुलिसकर्मी इधर से उधर