CG Corona Cases: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। यह जानकारी राज्य के कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से प्राप्त हुई है। राहत की बात यह है कि 15 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
रायपुर बना संक्रमण का केंद्र, बिलासपुर और दुर्ग भी लिस्ट में शामिल
रायपुर (Raipur) में कोरोना के सबसे ज्यादा 6 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा बिलासपुर (Bilaspur) से 4 और दुर्ग (Durg) जिले से 2 संक्रमित सामने आए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण की यह रफ्तार अभी धीमी है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
राज्य में कुल 42 एक्टिव केस, 1 मरीज ICU में भर्ती
प्रदेश में अब कुल 42 सक्रिय कोरोना मरीज (Active Corona Cases) हैं। इनमें से 35 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं और बिना किसी गंभीर लक्षण के हैं। वहीं 6 मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एक मरीज की हालत गंभीर बताई गई है और उसे ICU में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, इलाज और निगरानी बढ़ाई गई
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) ने सभी जिलों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही सर्दी-खांसी, बुखार या सांस संबंधी समस्या होने पर तुरंत जांच कराने की अपील की गई है। विभाग ने यह भी साफ किया है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।
कोरोना से अब तक 45 लोग हो चुके हैं ठीक
अब तक प्रदेश में 45 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। यह आंकड़ा उम्मीद जरूर जगाता है, लेकिन साथ ही यह भी याद दिलाता है कि लापरवाही स्थिति को बिगाड़ सकती है।