CG Corona Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में अब कुछ गिरावट देखी जा रही है। 25 जून बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में कुल 11 नए कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) मरीज सामने आए हैं। इनमें रायपुर (Raipur) से 5, बिलासपुर (Bilaspur) से 3, महासमुंद (Mahasamund) से 1 और सरगुजा (Surguja) से 2 मरीज शामिल हैं।
कुल एक्टिव केस घटकर 53 पर आए
अब प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या केवल 53 रह गई है। इनमें से 43 मरीज घर पर होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं, जबकि 8 मरीज जनरल वार्ड में और 2 मरीज आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं। यह आंकड़े पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे घटते नजर आ रहे हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है।
135 मरीज अब तक हो चुके हैं स्वस्थ
कोरोना संक्रमण से अब तक 135 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सतर्कता और इलाज के बेहतर इंतजामों का यह नतीजा है।
स्वास्थ्य विभाग की नई अपील
छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने आम नागरिकों से एक बार फिर अपील की है कि कोरोना को हल्के में न लें। विभाग ने मास्क पहनने (Face Mask), भीड़भाड़ से दूर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की सख्त सलाह दी है। साथ ही बुजुर्गों और बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
क्या कह रहे हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ?
विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून और बदलते मौसम के बीच कोरोना जैसी बीमारियों का संक्रमण फैल सकता है। इसलिए जरूरी है कि लोग किसी भी तरह की लापरवाही न करें और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करें।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने किए 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले: नवा रायपुर से लेकर नारायणपुर तक मिली अफसरों को नई जिम्मेदारी