हाइलाइट्स
-
राघवेंद्र पांडेय ने पीसीसी चीफ को इस्तीफा भेजा
-
पत्र में लिखा जान से मारने की धमकी मिली है
-
लिखा-भगवा झंडे की शिकायत को लेकर आहत हैं
Chhattisgarh Congress: जांजगीर-चाम्पा जिले में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है और प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय (Raghavendra Pandey) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इससे पहले 20 अप्रैल को फेसबुक पोस्ट कर इस कांग्रेस नेता द्वारा गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
जिसके बाद से जिले में कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) की अंदरूनी कलह उजागर हो गई।
बीजेपी में नहीं जाएंगे, जनसेवा करेंगे
प्रदेश सचिव के पद से इस्तीफा देते हुए पीसीसी चीफ को लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि पार्टी के नेता ने गोली मारकर हत्या की धमकी दी थी।
इसके अलावा भगवा झंडे को लेकर जांजगीर में कांग्रेस ने जिस तरह की शिकायत की, उससे वे आहत हैं। उन्होंने कहा है कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे, लेकिन जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: बिलासपुर में PM Modi और Amit Shah की फोटो को एडिट कर बनाया भगवान, बीच में लगाई महिला की आपत्तिजनक फोटो
राघवेंद्र पांडेय ने फेसबुक पर भी पोस्ट डाली
22 अप्रैल को जांजगीर-चाम्पा जिले में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह उजागर हुई थी।
जब कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा गोली मारने की धमकी देने की बात कही
और फेसबुक पर लिखा था कि गोली मारकर मेरी हत्या की जा सकती है।
प्रदेश सचिव राघवेंद्र पांडेय के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) संगठन में हलचल मच गई थी।