Congress Kisan Jawan Samvidhan Sabha: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से गर्मी बढ़ने वाली है। कांग्रेस (Congress) ने 7 जुलाई को रायपुर में किसान-जवान-संविधान सभा (Kisan Jawan Samvidhan Sabha) बुलाकर प्रदेश में अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर ली है। इस सभा में खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) मौजूद रहेंगे। दावा है कि इस ऐतिहासिक सभा में 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता, किसान और जवान जुटेंगे।
दीपक बैज का केंद्र पर हमला
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने राजधानी रायपुर के राजीव भवन में प्रेस वार्ता लेकर इस सभा का ऐलान किया। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश सह-प्रभारी और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। दीपक बैज ने कहा कि यह सभा छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार (Central Government) और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार किसान, जवान और संविधान पर हमला कर रही हैं। किसानों को डीएपी (DAP) और खाद नहीं मिल रही, बिजली व्यवस्था चरमराई है और खनिज संपदा को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है।
बढ़ते अपराध और शराब नीति पर सवाल
दीपक बैज ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। गांवों में शराब की अवैध बिक्री और नई दुकानें खुलने से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 10 हजार स्कूलों को बंद करने के फैसले को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा।
निर्दोष आदिवासियों की हत्या पर चिंता
दीपक बैज ने कहा कि नक्सलवाद उन्मूलन के नाम पर निर्दोष आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को दिखावा बना दिया है, जबकि असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है।
तैयारी में जुटे वरिष्ठ नेता
प्रदेश कांग्रेस ने इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। दीपक बैज ने कहा कि सभा के बाद प्रदेश के कार्यकर्ताओं, किसानों और जवानों को नई ऊर्जा और ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब मैदान में उतर चुकी है और इसका असर आने वाले चुनावों में साफ नजर आएगा।
आने वाले चुनाव की तैयारी
विशेषज्ञ मानते हैं कि कांग्रेस इस सभा के जरिए प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। खड़गे और वेणुगोपाल की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। आने वाले दिनों में इस सभा के जरिए कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर भी दिखाएगी।
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission CG: रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को बड़ा तोहफा, मानदेय बढ़ी, 831 पदों पर होगी भर्ती