/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MUaSb6xQ-CG-Weather-Today.webp)
CG Weather Today
छत्तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में सबसे ठंडा सरगुजा संभाग का बलरामपुर रहा। जहां रात का पारा 2.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। हालत यह है कि प्रदेश के लगभग 12 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का अलर्ट है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने अब लोगों को अच्छी खबर दी है। आने वाले दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद फिर राहत मिलेगी और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इससे काफी राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि रायपुर में बीते दिन रविवार को 12.1 डिग्री रात का पारा रिकॉर्ड किया गया। इधर सरगुजा में भी पांच साल का रिकॉर्ड टूट है। जहां 2019 में 3.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। रविवार को यह गिरकर 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
शीतलहर से कांप रहा उत्तरी छत्तीसगढ़
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-IMD-212x300.jpeg)
छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही शुष्क हवाओं के चलते उत्तरी इलाकों में शीतलहर चल रही है। जहां करीब 12 जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। हालत यह है कि रोज ओस की बूंदें बर्फ जम गई है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी शीतलहर जैसे हालात है।
सरगुजा संभाग में पाला पड़ने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग में सामान्य से चार से पांच डिग्री व कुछ इलाकों में इससे ज्यादा रात तापमान सामान्य से कम है। ऐसे में अब सरगुजा संभाग में पाला पड़ने के आसार भी बने हुए हैं। पाला पड़ा तो इलाके में फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। इसके लिए मौसम विभाग और कृषि विभाग के द्वारा किसानों को सलाह दी है कि शाम और रात के समय खेतों की मेढ़ पर धुआं करें। इससे फसलों को पाला पड़ने से बचाया जा सकता है।
तीन दिन बाद कड़ाके की ठंड से राहत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-IMD-Bulletin-2-236x300.jpeg)
मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके बाद जरूर राहत मिलेगी। प्रदेश में अगले तीन दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में रात का पारा चार से छह डिग्री तब बढ़ने की संभावना है।
दो दिन बादल और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 17 दिसंबर से प्रदेश में बादल रहने की संभावना है। इसी के साथ ही 18 दिसंबर से दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सुकमा में सबसे ज्यादा दिन का तापमान 29.8 डिग्री सुकमा में रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे कम तापमान का 2.4 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में शीतलहर लहर का अलर्ट, इन शहरों में सर्द थपेड़े, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
इस वजह से तीन दिन बाद बदलेगा मौसम
imd से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटों में दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव वाला सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। यह एक से दो दिनों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम व तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है। इससे मौसम में भी बदलाव होगा। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी अगले तीन दिनों में मौसम बदल जाएगा और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
जानें बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान
बलरामपुर - 2.3 डिग्री
अंबिकापुर - 4.5 डिग्री
सरगुजा - 3.7 डिग्री
जीपीएम - 06.8 डिग्री
कोरिया - 7.4 डिग्री
सूरजपुर - 7.5 डिग्री
दुर्ग - 10 डिग्री
जशपुर - 10.7 डिग्री
बिलासपुर - 11.2 डिग्री
रायपुर - 12.1 डिग्री
ये खबर भी पढ़ें: भारी बारिश… तूफान, शीतलहर और बर्फबारी: MP-CG में शीतलहर की चेतावनी; इन शहरों में IMD का अलर्ट पढ़ें देश का मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें