Advertisment

Chhattisgarh Coal Scam: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी परिवार की संपत्ति अटैच को दी मंजूरी

Chhattisgarh Coal Scam: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में ईडी द्वारा सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी और उनके परिवार की 49.73 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Coal Levy Scam

Chhattisgarh Coal Levy Scam

Chhattisgarh Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला लेवी घोटाला (Coal Levy Scam Chhattisgarh) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED Raipur) द्वारा सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari) और सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) सहित उनके परिवार की चल-अचल संपत्तियों को अटैच किए जाने की कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

Advertisment

मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति विभू दत्त गुरु की डबल बेंच ने लंबी सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ईडी की कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (PMLA 2002) के दायरे में पूरी तरह वैध है।

49.73 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईडी ने 30 जनवरी 2025 को इस केस में करीब 49.73 करोड़ रुपये मूल्य की 100 से अधिक संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। इसमें जमीन, बैंक बैलेंस, आभूषण, नकदी और वाहन शामिल हैं।

यह संपत्तियां सूर्यकांत तिवारी के अलावा रजनीकांत तिवारी, कैलाशा तिवारी, दिव्या तिवारी, सौम्या चौरसिया, अनुराग चौरसिया और समीर विश्नोई से जुड़ी हुई थीं। याचिकाकर्ताओं ने इसे अवैध बताते हुए अदालत में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने इन दलीलों को खारिज कर दिया।

Advertisment

क्या है कोयला लेवी घोटाला

ईडी की जांच में सामने आया कि जुलाई 2020 से जून 2022 तक राज्य के कुछ राजनेताओं और नौकरशाहों की मिलीभगत से कोयले के हर टन पर 25 रुपये की अवैध लेवी वसूली गई। इस रैकेट (Chhattisgarh Coal Scam) का मास्टरमाइंड कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को बताया गया है।

खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi) के आदेश पर ऑनलाइन परमिट को ऑफलाइन किया गया, जिससे वसूली करना आसान हो गया।

570 करोड़ रुपये की अवैध वसूली और उससे बनाई गई संपत्तियां

जांच में यह भी उजागर हुआ कि इस घोटाले से 570 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की गई। यह रकम नेताओं और अफसरों को रिश्वत देने, चुनावी खर्चों और निजी संपत्तियों की खरीद में खर्च की गई। कई मंहगी प्रॉपर्टी, वाहन और आभूषण भी इस पैसे से खरीदे गए। ईडी का दावा है कि यह पूरा नेटवर्क संगठित था और इसके तार कई वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े हुए थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  IGKV Admission 2025: बीएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश की अंतिम तारीख घोषित, 12वीं पास विद्यार्थी इस दिन तक करें आवेदन

हाईकोर्ट ने कहा- “आप मनी लॉन्ड्रिंग से भाग नहीं सकते”

कोर्ट में याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम ने दलील दी कि ईडी की कुर्की जल्दबाजी में की गई और संपत्ति का कोई सीधा संबंध अपराध से नहीं है। हालांकि, हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि मनी लॉन्ड्रिंग की जड़ में मौजूद लाभार्थियों की जिम्मेदारी बनती है और ED की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Durg Metro: रायपुर से दुर्ग तक जल्द दौड़ेगी मेट्रो रेल, छत्तीसगढ़ में दिल्ली-NCR की तर्ज पर नया शहरी विकास मॉडल

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

chhattisgarh coal scam Chhattisgarh corruption case Chhattisgarh Coal Levy Scam High Court on ED Action Soumya Chaurasia News Suryakant Tiwari Case Chhattisgarh ED Action News Coal Scam Judgement Suryakant Tiwari Property ED Action Chhattisgarh High Court Verdict Coal Scam Coal Levy Scam India ED Seized Property Money Laundering Case India Coal Scam Judgment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें