छत्तीसगढ़ कोल स्कैम केस: EOW ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कारोबारी सूर्यकांत के साथ करते थे काम

Chhattisgarh Coal Scam Case: छत्तीसगढ़ कोल स्कैम केस: EOW ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कारोबारी सूर्यकांत के साथ करते थे काम

छत्तीसगढ़ कोल स्कैम केस: EOW ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कारोबारी सूर्यकांत के साथ करते थे काम

Chhattisgarh Coal Scam Case: छत्तीसगढ़ कोल स्कैम मामले में EOW ने आज 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि गिरफ्तार हुए ये पांचों आरोपी जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के साथ काम करते थे.

इन आरोपियों का नाम ED की जांच में भी सामने आया था. EOW ने इन सभी आरोपियों को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी को 5 दिन की EOW की रिमांड पर सौंप दिया गया है.

   गैंग के लिए कोल लेवी का करते थे काम

publive-image

EOW को रोशन कुमार सिंह, मोइनुद्दीन कुरैशी, राहुल कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे और मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल की रिमांड सौंप दी गई है.  आरोप है कि इन पांचों आरोपियों ने रायपुर, सूरजपुर, कोरबा में रहकर गैंग के लिए कोल लेवी का काम किया था.

   सूर्यकांत, रानू,  सौम्या और समीर भी 1 जुलाई तक रिमांड पर       

वहीं इधर कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, निलंबित IAS समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया को भी आज कोर्ट में पेश किया गया. इन सभी की न्यायिक रिमांड खत्म हो गई थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिर 1 जुलाई तक सभी को रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ED ने 11 लोगों को किया था गिरफ्तार 

ED ने 540 करोड़ रुपए के कोल लेवी स्कैम में निलंबित IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया के साथ IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और जेडी माइनिंग एसएस नाग और कांग्रेस विधायक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.

ये सभी न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं. इन लोगों से पूछताछ के बाद इनके घरों से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

ईडी ने पिछले साल 540 करोड़ के अवैध कोल परिवहन का मामला दर्ज किया था. कोल परिवहन में कोयला एजेंसियों से प्रति टन 25 रुपए कमीशन हड़पने का आरोप है. ये वूसली सिंडिकेट करता था. सिंडिकेट के लोगों के नाम पर ही FIR दर्ज की गई है.

   500 करोड़ रुपए अवैध उगाही को लेकर हो रही जांच

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में प्रर्वतन निदेशालय ने 500 करोड़ रुपए अवैध उगाही को लेकर जांच शुरू की थी. इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था.

आरोप लगाया गया कि वसूली के लिए नियमों में बदलाव किया गया था. ED ने मामले में सूर्यकांत तिवारी,  IAS समीर बिश्नोई, सौम्या चौरसिया, IAS रानू साहू और कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल समेत अन्य को अलग-अलग दिन पर गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: CG Re-NEET Exam 2024: बालोद, दंतेवाड़ा सेंटर-ग्रेस मार्क्‍स वाले प्रदेश के छात्रों की फिर होगी नीट परीक्षा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article