CG News: CM की गाड़ियों के नंबर के बाद अब सिक्योरिटी की ड्रेस भी होगी चेंज, 26 लाख से अधिक रु. खर्च करेगी सरकार

रायपुर। CG News: छत्‍तीसगढ़ में सरकार बदलते ही गाड़ियों के नंबर और अब सिक्योरिटी की ड्रेस बदलने की तैयारी शुरू हो गई है।

CG News: CM की गाड़ियों के नंबर के बाद अब सिक्योरिटी की ड्रेस भी होगी चेंज, 26 लाख से अधिक रु. खर्च करेगी सरकार

रायपुर। CG News: छत्‍तीसगढ़ में सरकार बदलते ही गाड़ियों के नंबर और अब सिक्योरिटी की ड्रेस बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने एक प्रपोजल भी बना लिया है। सीएम सिक्योरिटी में तैनात सभी जवानों के लिए सफारी सूट, ब्लेजर और जूतों की खरीदे जाएंगे, जिसपर करीब 26 लाख रुपए खर्च होंगे।

सिक्योरिटी की ड्रेस के लिए शनिवार को सेनानी VIP सुरक्षा वाहिनी के कार्यालय में टेंडर निविदा निकाला गया है। इच्छुक कारोबारी 9 जनवरी तक कार्यालय से निविदा पत्र प्राप्‍त कर, 10 जनवरी की दोपहर दो बजे तक जमा कर सकेंगे।

इतने प्रोडक्ट खरीदने की तैयारी

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम विष्णुदेव साय की सिक्योरिटी में तैनाज जवानों के लिए 138 ब्लेजर, 170 सफारी सूट, 164 पेन्ट और 266 जोड़ी जूते खरीदने की तैयारी है। जिसपर 26 लाख से अधिक रूपय खर्च होंगे।

ऐसा रहेगा ड्रेस का कलर

जवानों की नई ड्रेस के सफारी सूट का कलर नेवी ब्लू, डॉर्क ग्रे और लाइट ग्रे रहेगा। वहीं ब्लेजर का कलर ब्लू, ब्लैक, ग्रे होगा। पेन्ट का कलर नेवी ब्लू, ब्लैक, ग्रे और डॉर्क ग्रे होगा। इसीके साथ जूतों का कलर ब्लैक रहेगा।

इस दिन खुलेगा टेंडर

ड्रेस की सप्‍लाई करने वाने इच्छुक कारोबारी टेंडर के माध्‍यम से आवेदन करे सकेंगे। 10 जनवरी को शाम चार बजे सेनानी कार्यलय में टेंडर खोला जाएगा। वहीं शासकीय अवकाश घोषित होने पर टेंडर की तारीख बड़ाई जा सकती है।

हर साल जवानों को मिलती है ड्रेस किट

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम की सिक्योरिटी में तैनात जवनों के लिए हर साल ड्रेस किट खरीदी जाती है। ठंड और गर्मी दोनों की सीजन के अनुकूल जवानों को ड्रेस किट दी जाती है।

ये भी पढ़ें: 

Gwalior News: जज की कार छीनने के मामले में सीएम की एंट्री, मोहन यादव ने डीजीपी को जांच के दिए निर्देश

MP News: कांग्रेस ने जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, तो हेमंत कटारे होंगे उप नेता प्रतिपक्ष

CG News: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष होंगे डॉ. चरणदास महंत, दीपक बैज बने रहेंगे पीसीसी चीफ

Top News Today: कांग्रेस ने MP में जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष

MP News: खंडवा में धार्मिक स्थलों से हटे लाउड स्पीकर, प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर में भी हुआ आदेश का पालन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article