हाइलाइट्स
-
13 से 15 जून तक सभी विभागों की समीक्षा
-
विधानसभा के नए भवन को लेकर बैठक
-
सरकार की योजना के विस्तार की समीक्षा
CG CM Take Review Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 जून से 15 जून तक विभागीय कामकाजों की समीक्षा करेंगे।
इस दौरान जनता से जुड़े मुद्दों और उनकी समस्याओं को लेकर विभाग से जानकारी लेंगे। पहले दिन आज कृषि और उद्यानिकी विभाग की समीक्षा की जाएगी।
आज से मुख्यमंत्री तीन दिनों तक सभी विभागों की समीक्षा (CG CM Take Review Meeting) करेंगे। समीक्षा बैठक 13 से 15 जून तक आयोजित की जाएगी। हर दिन सीएम अलग-अलग विभागों की समीक्षा करेंगे।
समीक्षा बैठक की शुरुआत आज कृषि और उद्यानिकी विभाग से होगी। बैठक में पशुधन विकास, मत्स्यपालन विभाग के कामों की भी समीक्ष की जाएगी।
सीएम हाउस में होगी बैठक
आज सीएम हाउस में दोपहर 1 बजे कृषि एवं उद्यानिकी विभाग और 3 बजे पशुधन विकास, मत्स्य पालन और दुग्ध महासंघ की समीक्षा बैठक सीएम साय (CG CM Take Review Meeting) करेंगे।
विभागों के सचिवों को विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी के साथ इस बैठक में शामिल होना है।
14 जून को मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे स्वास्थ्य सेवाएं और दोपहर 3 बजे चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में आयुष्मान भारत, जनता को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ के सुकमा में अटका मानसून, तप रहे प्रदेश के कई जिले
नए विधानसभा भवन को लेकर बैठक आज
सीएम साय आज नए विधानसभा भवन को लेकर बैठक (CG CM Take Review Meeting) करेंगे। बैठक सुबह 11 बजे से सीएएम हाउस में आयोजित की जाएगी।
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय PWD विभाग की बैठक लेंगे। बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान विधानसभा के नए भवन के कामों में तेजी पर फोकस किया जाएगा। इसको लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।