Advertisment

बीजापुर के गलगम में जवानों से मिले सीएम साय: छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के संकल्प को दोहराया, जवानों का बढ़ाया हौसला

CM Sai Bijapur Visit: बीजापुर के गलगम में जवानों से मिले सीएम साय, छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के संकल्प को दोहराया, जवानों का बढ़ाया हौसला

author-image
Harsh Verma
बीजापुर के गलगम में जवानों से मिले सीएम साय: छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के संकल्प को दोहराया, जवानों का बढ़ाया हौसला

CM Sai Bijapur Visit: बीजापुर (Bijapur)। कर्रेगुट्टा (Karregutta) की पहाड़ियों पर हाल ही में हुए सफल एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti-Naxal Operation) के बाद आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) बीजापुर के गलगम (Galgam) पहुंचे।

Advertisment

यहां उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों से सीधे संवाद कर उन्हें उनके साहस और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया। हेलिपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत जिला प्रशासन, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारियों ने किया।

मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Chief Secretary Amitabh Jain) और प्रमुख सचिव सुबोध सिंह (Principal Secretary Subodh Singh) भी मौजूद थे। सीएम साय ने "भारत माता" और "छत्तीसगढ़ महतारी" के जयकारों के साथ संवाद की शुरुआत की।

मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य

publive-image

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से नक्सल मुक्त (Naxal-Free) करना है। उन्होंने कहा कि जवानों के अदम्य साहस, बलिदान और समर्पण से यह सपना साकार होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बस्तर (Bastar) क्षेत्र में नियद नेल्ला नार जैसी स्थानीय भागीदारी की पहल ने लोगों को प्रशासन से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है।

Advertisment

44 डिग्री तापमान में भी ऑपरेशन कर रहे बहादुर

सीएम साय ने जवानों की बहादुरी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार को अभी डेढ़ साल ही हुए हैं, लेकिन हमने इस दौरान बेहतर सुशासन की नींव रखी है। मैं खुद डीजीपी (DGP) गौतम से लगातार बात करता हूं और बस्तर के हालात की जानकारी लेता हूं। आप लोग 44 डिग्री की भीषण गर्मी में भी ऑपरेशन को अंजाम देते हैं, यह अत्यंत प्रशंसनीय है।"

सुरक्षा कैम्प नहीं, अब 'सुविधा कैम्प' बन चुके हैं ये केंद्र

मुख्यमंत्री ने बताया कि सुरक्षा कैम्प (Security Camps) अब केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये सुदूर बस्तर के गांवों में सुविधाएं पहुंचाने का माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद पहला सुरक्षा कैम्प मूलेर (Mooler) में खोला गया था और आज वहां बिजली, राशन, स्वास्थ्य, स्कूल और मोबाइल टॉवर जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के नेतृत्व में नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलताओं का उल्लेख भी किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत, 25 घायल, 7 की हालत गंभीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें