Chief Secretary Amitabh Jain: छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को नई जिम्मेदारी दी है. उन्हें राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.
आपको बता दे कि सीएम विष्णुदेव साय इस आयोग के अध्यक्ष हैं. नीति आयोग राज्य सरकार के घोषित उद्देश्यों पर काम करता है. इसमें वित्त, योजना, अर्थशास्त्र व सांख्यिकी विभाग के कम संसाधनों को बढ़ाने, रिसोर्सेस को बेहतर करने, संसाधनों के सबसे प्रभावी व संतुलित उपयोग के लिए योजना तैयार करने, साथ ही जिला योजना अधिकारियों को सही मार्गदर्शन देने का काम होता है.
अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों से की बात
मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश में चल रही केन्द्रीय परियोजनाओं में ऊर्जा, सड़क, रेल्वे, मोबाइल टॉवर और खनिज से संबंधित परियोजनाओं के बारे में अधिकारियों से बात की. प्रोजेक्ट से जुड़े भू-अर्जन, सभी प्रोजेक्ट में काम तेजी से पूरा करने, मुआवजा सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग प्राधिकरण के सड़क प्रोजेक्ट के कामों की जिलों के कलेक्टरों से जानकारी ली. बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने कहा.
सड़क परियोजनाओं के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई
इस बैठक में बिलासपुर से पथरापाली, बिलासपुर-उरगा, 6 लेन रायपुर से विशाखापटनम्, सिमगा से सारागांव बिलासपुर, सड़क परियोजनाओं, धमतरी-कांकेर-बेडमा-दाहिकोंगा सहित अन्य सड़क परियोजनाओं के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई.
इसी तरह से एनटीपीसी, रेलवे परियोजनाओं के तहत ईस्ट-वेस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट कोल फिल्डस् लिमिटेड के अधिकारियों से परियेाजनाओं के कार्यों का विस्तार से जानकारी ली. इस संबंध में समस्याओं के निराकरण के लिए रायगढ़ और कोरबा जिले के कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए. इसी तरह से खनन परियोजनाओं के लिए भूमि, सड़क इत्यादि के लिए अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें: CG Mob Lynching Case: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कोई गड्ढे में कूदा और उसकी मौत हो गई, इसे मॉब लिंचिंग कैसे कह सकते हैं?