हाइलाइट्स
-
सीएम ने कृषि-उद्यानिकी विभाग की समीक्षा की
-
बैठक में कहा किसानों को खाद-बीज मिले
-
प्रदेश में खाद-बीज का पर्याप्त स्टॉक हो
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल की बोवनी का काम शुरू होने वाला है। इसको लेकर किसान खेत तैयार कर रहे हैं।
ऐसे में किसानों को सबसे ज्यादा खाद और बीज की जरूरत है। ऐसे में पहले दिन गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय ने कृषि और उद्यानिकी विभाग की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने ऐसा किस्सा सुनाया कि सारे अफसर सुनकर दंग रह गए।
उन्होंने कहा कि एक बार ऐसा मौका आया जब मुझे खाद की जरूरत थी और मुझे दूसरा खाद दे दिया गया था। वहीं उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के किसानों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।
छह महीने की विभागीय समीक्षा
गुरुवार से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में विभागों की समीक्षा बैठक सीएम विष्णुदेव साय ने शुरू की है। समीक्षा विष्णुदेव साय सरकार की छह महीने के कामकाजों की रिपोर्ट को लेकर की जा रही है।
इसमें पिछले 6 माह में किस-विभाग ने क्या-क्या काम किए हैं, इसकी जानकारी सीएम ले रहे हैं। पहले दिन कृषि और उद्यानिकी विभाग की समीक्षा की गई।
डीएपी की जगह दे दी थी दूसरी खाद
बैठक के दौरान सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) ने उनके पुराने किस्से साझा किए। इस दौरान उन्होंने उनके खेती-किसानी वाला किस्सा साझा किया।
उन्होंने कहा कि जब मैं किसान था, उस समय मेरे साथ धोखा हो गया था। मुझे डीएपी खाद की जरूरत थी, इसकी मांग मैंने की थी। तक विष्णुदेव साय को डीएपी की जगह दूसरी खाद दी गई थी।
खाद के बोरे में डीएपी की मार्किंग जरूर थी, लेकिन उस बोरे में दूसरी खाद निकली। इस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने अफसरों को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि ऐसा किसानों के साथ कभी न हो।
खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में हमारी प्राथमिकता खेती-किसानी को बेहतर बनाना है। किसानों को खेती-किसानी में सुविधा प्रदान करना है।
ऐसे में किसानों को खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता हो, यह सुनिश्चित करें। भण्डारण और वितरण की स्थिति की निगरानी लगातार हो।
किसानों को खाद-बीज वितरित करते समय यह ध्यान जरूर रखा जाए कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप ही खाद और बीज दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में हंगामा, BA.LLB सेकंड ईयर में गलत पेपर देने पर हंगामा
प्रदेश में खाद-बीज का पर्याप्त स्टॉक
बैठक में अफसरों ने सीएम को बताया कि खरीफ सीजन 2024 के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई है। विभाग द्वारा राज्य (Chhattisgarh News) में खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता की व्यवस्था की गई है।
किसानों की मांग के अनुरूप खाद-बीज का भण्डारण कराया जा रहा है। खरीफ सीजन 2024 के लिए किसानों द्वारा 544 लाख टन बीज मांग के अनुरूप 431 लाख टन का भण्डारण हो चुका है।
वहीं 261 लाख टन बीज का वितरण हो चुका है। इसी तरह अफसरों ने बताया कि खरीफ सीजन 2024 के लिए उर्वरक पर्याप्त है।
किसानों के लिए 13.68 लाख मेट्रिक टन खाद की उपलब्धता कराने के लक्ष्य लेकर तैयारी की है। यूरिया 6.50 लाख मेट्रिक टन, डीएपी 3.40 लाख मेट्रिक टन, एसएसपी 2 लाख मेट्रिक टन, एनपीके 1.20 लाख मेट्रिक टन और एनओपी उर्वरक 58 हजार मेट्रिक टन स्टॉक में हैं।
लक्षित रासायनिक खाद के विरूद्ध 10.38 लाख मेट्रिक टन (76 प्रतिशत खाद) का भण्डारण किया गया है। वहीं 4.98 लाख मेट्रिक टन (36%) खाद का वितरण किसानों को हो चुका है।
वितरण प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग अफसर कर रहे हैं।