CG Weather Update: जगदलपुर में हुई तेज बारीश, राजधानी में भी बारीश के आसार, अगले 5 दिनों में 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

Chhattisgarh (CG) Weather Update: अगले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी, रायपुर समेत कुछ क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, जानें क्या कहता है मौसम विभाग।

Chhattisgarh (CG) Weather Update

Chhattisgarh (CG) Weather Update

Chhattisgarh (CG) Weather Update: छत्तीसगढ़ में जून की शुरुआत के साथ ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जगदलपुर में आज शुक्रवार को तेज बारिश हुई है, जिससे शहर तर-बतर हो गया है। राजधानी रायपुर में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन अगले 5 दिनों में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे गर्मी फिर से बढ़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में प्रदेश के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय राज्य में मानसून की गतिविधियां थोड़ी धीमी हो गई हैं, लेकिन हल्की वर्षा और तेज हवाएं कुछ क्षेत्रों में राहत देने के संकेत भी दे रही हैं।

रायपुर में हल्की बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर के मौसम (CG Weather Update) की बात करें तो आज शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ स्थानों पर तेज हवाएं 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

दुर्ग सबसे गर्म, अंबिकापुर सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान दुर्ग में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा है, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज भिन्न है।

ये भी पढ़ें:  CG Samayojan: समायोजन प्रक्रिया के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल, कई BEO-DEO होंगे सस्पेंड! स्कूल शिक्षा विभाग बना मूकदर्शक

अगले दो दिन रह सकते हैं सक्रिय

मौसम विभाग (CG Weather Update) ने आगामी दो दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें कुछ इलाकों में मेघ गर्जन, हल्की से मध्यम वर्षा और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। किसानों और आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें और आवश्यकता अनुसार एहतियात बरतें।

ये भी पढ़ें:  CG Waqf Board Nazarana Order: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला! निकाह में नजराना अब 1100 रुपये से अधिक नहीं, आदेश जारी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article