छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी: राजधानी में पारा 44 डिग्री पहुंचा, 11 जिलों में लू का अलर्ट, जानें आपके जिले का मौसम !

Chhattisgarh (CG) Weather Update Heatwave Alert 26 APRIL 2025: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत 11 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी। अगले तीन दिनों तक तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं। जानें ताज़ा मौसम अपडेट।

Chhattisgarh CG Weather Update Heatwave Alert 26 APRIL 2025, IMD Forecast

Chhattisgarh CG Weather Update Heatwave Alert 26 APRIL 2025, IMD Forecast

Chhattisgarh CG Weather Update Heatwave Alert 26 APRIL 2025, IMD Forecast: छत्तीसगढ़ में इस वक्त गर्मी ने अपना सबसे तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सूरज के तेवर इतने सख्त हैं कि लोगों का दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा जैसे प्रमुख जिलों में पारा 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। गर्मी का असर इस कदर है कि दोपहर के वक्त आमतौर पर भीड़भाड़ वाले बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।

राज्य के 11 से ज्यादा जिलों में लू का येलो अलर्ट

मौसम विभाग (CG Weather Update) ने चेतावनी जारी करते हुए छत्तीसगढ़ के 11 से अधिक जिलों में लू का येलो अलर्ट घोषित किया है। दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे जिलों में आने वाले दिनों में गर्म हवाएं और लू चलने की प्रबल संभावना जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 25 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

[caption id="attachment_803141" align="alignnone" width="1081"]CG IMD weather forecast CG IMD weather forecast[/caption]

रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में पारा 44 डिग्री के पार

राजधानी रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं रात में भी पारा 29 डिग्री के पास बना हुआ है। दिन भर की तेज धूप के बाद भी रात में उमस ने लोगों की नींदें उड़ा दी हैं। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। दुर्ग में तो पारा 44 डिग्री पार कर गया है, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म जिला बना हुआ है।

हीट स्ट्रोक का बढ़ा खतरा 

तेज गर्मी और लू की वजह से अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और सिरदर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घरों में ही रहें और अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

अगले तीन दिन नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री ऊपर बना रहेगा और कई जिलों में लू जारी रहेगी। राज्य में मानसून अभी दूर है और प्री-मानसून की हलचल भी फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Professor Promotion 2025: अब प्राचार्य विहीन नहीं रहेगा छत्तीसगढ़ का कोई कॉलेज, वर्षों से रुके प्रमोशन को मिली हरी झंडी

सावधानी से ही मिलेगा राहत का रास्ता

राज्य सरकार और मौसम विभाग (CG Weather Update) की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे गैर-जरूरी बाहर निकलने से बचें और सिर को ढककर ही धूप में जाएं। गर्मी का यह दौर आगे और तीखा हो सकता है, इसलिए सावधानी ही सुरक्षा है।

छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम का मिजाज राहत नहीं बल्कि सतर्कता की मांग कर रहा है। सूरज का रौद्र रूप और लगातार बढ़ता तापमान आमजन को परेशान कर रहा है। ऐसे में ज़रूरी है कि हम मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

ये भी पढ़ें:   मां बम्लेश्वरी मंदिर में टूटी रोपवे ट्रॉली: पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा समेत 4 भाजपा नेता घायल, भरत वर्मा की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article