CG Open School Time Table 2025: ओपन स्कूल का टाइमटेबल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

CG Open School Time Table 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के ओपन स्कूल की परीक्षा की समय-सारणी जारी हो गई है। यह परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी।

Open School Time Table

CG Open School Time Table 2025:छत्तीसगढ़ राज्य के ओपन स्कूल की परीक्षा की समय-सारणी जारी हो गई है। यह परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी। इसमें 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से तो वहीं 10वीं की परीक्षा 27 मार्च से होंगी।

इन परीक्षाओं के लिए राज्य में ढाई सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ओपन स्कूल की परीक्षा के लिए लगभग 82 हजार छात्रों ने आवेदन दिया है। पिछली बार मार्च-अप्रैल परीक्षा 2024 के लिए करीब एक लाख छात्रों ने आवेदन किया था। 

परीक्षा में बैठेंगे करीब 82000 विद्यार्थी 

आपको बता दें, ओपन स्कूल की पहली मुख्य परीक्षा में लगभग 82,000 छात्र बैठेंगे। इसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 38,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 44,000 छात्रों ने आवेदन दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम मुख्य परीक्षा के लिए 20 जनवरी तक विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

21 अप्रैल तक होगी परीक्षा

राज्य के ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा एक साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। पहले, एक साल में ओपन स्कूल की दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी। पिछले साल से तीन बार परीक्षा हो रही है। पिछले साल पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी। वहीं, द्वितीय परीक्षा अगस्त और तृतीय परीक्षा नवंबर में हुई।

साल 2025 की यह पहली परीक्षा है। इसमें दोनों कक्षाओं की परीक्षा की शुरूआत हिंदी से होगी तथा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक आयोजित होंगी। इसमें बारहवीं की परीक्षा 21 अप्रैल और दसवीं की 17 अप्रैल तक होंगी। 

कैसा रहा 2024 का रिजल्ट

साल 2024 में आयोजित तीन परीक्षाओं में से सबसे अच्छा रिजल्ट पहली परीक्षा, यानी मार्च-अप्रैल की परीक्षा का था। कक्षा 10 में 54.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि कक्षा 12 में 66.03 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

द्वितीय परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 10 का परिणाम 27.65 प्रतिशत तथा कक्षा 12 का परिणाम 45.48 प्रतिशत रहा था। तीसरी परीक्षा में कक्षा 10 में 38.74 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि कक्षा 12 में 53.76 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मार्च-अप्रैल 2025 का परीक्षा कार्यक्रम (CG Open School Time Table 2025) ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट https://sos.cg.nic.in/ पर जारी कर दिया गया है।

12वीं की मुख्य परीक्षा (CG Open School Time Table 2025)

तिथि विषय
26 मार्चहिन्दी
28 मार्चजीव विज्ञान
29 मार्चराजनीति
2 अप्रैलभौतिक विज्ञान
4 अप्रैलगृह विज्ञान
7 अप्रैल रसायन विज्ञान
9 अप्रैलअंग्रेजी
11 अप्रैललेखांकन
12 अप्रैलगणित
16 अप्रैलइतिहास
17 अप्रैलवाणिज्य
19 अप्रैलभूगोल
21 अप्रैलअर्थशास्त्र

ये भी पढ़ें: IMD Weather Report: गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम? उत्तर भारत में ठंड कम हुई, लेकिन कुछ जगहों पर कोल्ड-डे की संभावना

10वीं की परीक्षा

तिथि विषय
27 मार्चहिन्दी
29 मार्चउर्दू
1 अप्रैलविज्ञान
3 अप्रैलअंग्रेजी
5 अप्रैलगृह विज्ञान
8 अप्रैलसामाजिक विज्ञान
11 अप्रैलगणित
12 अप्रैलव्यवसाय अध्ययन
15 अप्रैलअर्थशास्त्र
16 अप्रैलमराठी
17 अप्रैलसंस्कृत

ये भी पढ़ें: Raipur Chemical Factory Fire: रायपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article