CG कैबिनेट बैठक: दिव्यांगजन के हित में फैसला, 100 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती, सरकारी कर्मचारियों को कम ब्याज पर मिलेगा कर्ज

Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक, दिव्यांगजन के हित में फैसला, 100 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती, सरकारी कर्मचारियों को कम ब्याज पर मिलेगा कर्ज

CG Sai Cabinet Meeting Decisions

फाइल फोटो

Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को महानदी भवन (Mahanadi Bhavan) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस बैठक में सभी 14 मंत्री मौजूद रहे। बैठक में तीन प्रमुख निर्णय लिए गए, दिव्यांगजनों (Divyangjan) के कल्याण, शिक्षा विभाग (School Education Department) में 100 स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) की भर्ती और शासकीय सेवकों (Government Employees) के लिए आकस्मिक वित्तीय सहायता योजना।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: रेणु पिल्लई व्यापम और शिक्षा मंडल की अध्यक्ष बनीं, कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

दिव्यांगजन के लिए बकाया राशि चुकाई जाएगी

CG Cabinet Meeting : 100 स्पेशल एजुकेटर की होगी भर्ती, जानिए कैबिनेट बैठक में क्या-क्या फैसले लिए गए…

राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों (Divyangjan) के हित में बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (NDFDC) की 24.50 करोड़ रुपए की बकाया ऋण राशि एकमुश्त चुकाने का फैसला किया है।

यह राशि उन ऋणों से जुड़ी है जो निगम द्वारा राज्य के दिव्यांगों को शिक्षा और स्वरोजगार के लिए मात्र 3 प्रतिशत ब्याज दर पर दिए गए थे। इस निर्णय से हजारों दिव्यांगजनों को सीधा लाभ मिलने वाला है।

100 स्पेशल एजुकेटर की सीधी भर्ती

बैठक में शिक्षा विभाग (School Education Department) में 100 स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) की सीधी भर्ती का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए भर्ती नियम-2019 में एक बार के लिए छूट दी गई है।

अब इन पदों पर चयन परीक्षा की बजाय मेरिट (Merit) के आधार पर भर्ती होगी। यह कदम दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

सरकारी कर्मचारियों को अल्पकालिक ऋण

कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) की आकस्मिक वित्तीय जरूरतों को देखते हुए वेतन के विरुद्ध अल्पकालिक ऋण (Short Term Loan) उपलब्ध कराने का फैसला भी लिया गया।

यह ऋण बैंकों (Banks) या वित्तीय संस्थाओं (Financial Institutions) के माध्यम से दिया जाएगा। वित्त विभाग को इस संबंध में आगे की प्रक्रिया और बैंकों/संस्थाओं के साथ एमओयू (MoU) करने के लिए अधिकृत किया गया है।

मुख्य सचिव स्तर पर बदलाव

बैठक में प्रशासनिक स्तर पर भी बड़ा बदलाव हुआ। 1989 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी और मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Amitabh Jain) सेवानिवृत्त हुए। उनकी विदाई भावभीने तरीके से की गई। वहीं 1994 बैच के आईएएस विकास शील (Vikas Shil) को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला: कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article