Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ की साय सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावनाएं अब और तेज होती जा रही हैं। सीनियर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा दे चुके हैं। इससे कैबिनेट में जगह खाली हुई है। इसके अलावा साय कैबिनेट में दो और मंत्रियों के बदलाव की कवायद चल रही है।
ऐसा इसलिए माना जा रही है क्योंकि सीएम विष्णु देव साय सोमवार रात दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। कल यानी मंगलवार को उनकी पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य सीनियर लीडर्स से मुलाकात होगी। माना जा रहा है, इस दौरान CM साय प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे। CM का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं।
पीएम से मुलाकात में इन विषयों पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक, सीएम विष्णु देव साय मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सरकार के कामकाज की जानकारी देंगे।
यह भी माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी केंद्रीय योजनाओं के छत्तीसगढ़ में संचालन की रिपोर्ट लेंगे।
साथ ही पीएम मोदी कुछ दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं।
इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के सियासी हालात (Chhattisgarh Cabinet Expansion) पर भी चर्चा होगी।
सीएम साय गृह मंत्री शाह और नड्डा से भी मिलेंगे!
सीएम साय की दिल्ली दौरे में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात होने की संभावना है।
इसलिए यह भी माना जा रहा है कि सीएम साय को संगठन से मंत्रिमंडल में विस्तार केा लेकर डारेक्शन मिल सकता है।
सीएम दिल्ली दौरे से बुधवार या गुरुवार को रायपुर लौटेंगे और इसके बाद कैबिनेट में विस्तार (Chhattisgarh Cabinet Expansion) को लेकर हलचल तेज हो सकती है।
मंत्रिमंडल विस्तार में इनके मंत्री बनने की चर्चा
सीएम साय के मंत्रिंडल में विस्तार (Chhattisgarh Cabinet Expansion) को लेकर विधायक राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर के नाम की चर्चा है।
इनके अलावा कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जो अपने स्तर पर मंत्री बनने के प्रयास कर रहे हैं।
सूत्र बताते हैं बीजेपी संगठन इस बार भी कोई चौंकाने वाला फैसला कर सकती है यानी किसी ऐसे चहरे को मंत्री बना सकती है जो चर्चा में ना हो।
इनमें रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, बसना विधायक संपत अग्रवाल, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का नाम शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Job News: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में नौकरियों की भरमार, जानिए कितने पदों पर जल्द होगी भर्ती
विष्णु देव साय कैबिनेट
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट में अभी 2 डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव समेत 12 मंत्री हैं।
इनमें ओपी चौधरी, राम विचार नेताम, केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, दयालदास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, लखन देवांगन शामिल हैं।
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने और मंत्री पद से इस्तीफा के बाद साय कैबिनेट में दो मंत्री बनाए जा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ कैबिनेट में 12वें मंत्री पर लोकसभा चुनाव के बाद बनाने का फैसला सीएम विष्णु देव साय और केंद्रीय नेताओं ने लिया था। अब इस पर फैसला होना है।