छत्तीसगढ़ बजट में युवाओं की बल्ले-बल्ले: मेडिकल फील्ड में पढ़ाई के साथ मिलेगी नौकरी, सरकार का इन प्रोजेक्ट्स पर फोकस

Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2025-26 के लिए 1.62 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसमें मेडिकल शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं के लिए रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Chhattisgarh Budget 2025 Sarkari Bharti

CG Budget 2025 Sarkari Bharti

Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ रुपए का बजट (Chhattisgarh Budget 2025) पेश किया। यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक है।

इस बजट (Chhattisgarh Budget 2025) में युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश में 10 हजार सरकारी भर्तियां निकाली जाएंगी, वहीं मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन सेक्टर में बड़े सुधार किए गए हैं।

प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा  

CG Physiotherapy College

छत्तीसगढ़ सरकार ने मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। इसके तहत प्रदेश में 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज और 12 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इन कॉलेजों की स्थापना बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, बीजापुर, कुरूद, जयपुर, नया रायपुर, बैकुंठपुर, कांकेर, कोरबा और महासमुंद जैसे जिलों में की जाएगी। इसके लिए 34 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

CG Budget 2025

100 एकड़ में ‘मेडिसिटी’ का निर्माण

छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुर्वेदिक कॉलेज के लिए 4 करोड़ और मध्य भारत की सबसे बड़ी खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला के विस्तार के लिए 45 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। साथ ही, रायपुर में NIFT  (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। 100 एकड़ में ‘मेडिसिटी’ का निर्माण होगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।  

CG Budget 2025

शिक्षा और कौशल विकास पर जोर  

सरकार ने आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के अपग्रेडेशन के लिए भी 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके अलावा, 17 नए नालंदा परिसर खोलने के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। पीएम श्री स्कूल योजना के तहत 277 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिससे प्रदेश में शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा मिलेगी।

इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरी विकास को भी मिलेगा बढ़ावा

छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए बड़े बजटीय प्रावधान किए हैं। नगरीय निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 750 करोड़, अमृत मिशन के तहत पेयजल योजना के लिए 744 करोड़ और आवास योजना के लिए 875 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

खेल और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ सरकार ने खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम और बैडमिंटन इंडोर हॉल के लिए 5 करोड़, राष्ट्रीय जंबूरी आयोजन के लिए 10 करोड़ और लोक शिक्षण संचालक के नए भवन के लिए 10 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  CG प्रगति का बजट: प्रदेश में 1 रुपए सस्‍ता हो जाएगा पेट्रोल, कर्मचारियों का बढ़ा DA; युवाओं के लिए खुला नौकरी का पिटारा

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को मिलेगी रफ्तार

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बड़े ऐलान किए गए हैं। मेडिकल, नर्सिंग और टेक्निकल एजुकेशन में निवेश से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में भी सरकार ने मजबूत योजनाएं बनाई हैं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur High Court: 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं से निजी स्कूलों को मिली राहत, अभिभावक संघ ने दायर की थी याचिका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article